
अंकशास्त्र के अनुसार, जिन भी लोगों का जन्म किसी भी महीने की 9, 18 और 27 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 9 होता है. मूलांक 9 वालों के लिए साल 2026 नेतृ्त्व, आत्मविश्वास और नई शुरुआत से भरा रहने वाला है. आपके लिए यही अनुकूल है कि, अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाएं. क्रोध पर नियंत्रण रखने के साथ अंहकार और जिद को भी काबू करने की जरूरत है. आइए जानते हैं मूलांक 9 वालों के लिए साल 2026 करियर, रिश्ते और सेहत के लिहाज से कैसा रहने वाला है?

मूलांक 9 वालों के लिए साल 2026 करियर के लिहाज से कई तरह के अप्रत्याशित बदलावों से भरा रहने वाला है. नौकरी में प्रमोशन के तगड़े योग बन रहे हैं. कार्यक्षेत्र पर प्रमोशन के साथ नई जिम्मेदारियों का दायित्व भी मिलेगा. धन के मामले में फिजूलखर्ची से बचने की सलाह है. नया साल व्यापार में नई शुरुआत के लिए बेहतर साबित हो सकता है. इस साल काम के सिलसिले में विदेशी यात्राओं पर भी जाने का मौका मिल सकता है. विद्यार्थी वर्ग को मेहनत की जरूरत है.

रिश्ते के लिहाज से वर्ष 2026 आपके जीवन में प्रेम और दांपत्य जीवन की शुरुआत के लिए बेहतर साबित हो सकता है. सिंगल लोगों इस साल किसी के साथ नया रिश्ता स्थापित कर सकते हैं. ऐसे जातक जो पहले से किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं, इस वर्ष उनकी लव मैरिज होने की संभावना है. जीवनसाथी की बातों का सम्मान करें. किसी भी तरह की विवाद की स्थिति में खुद को संभालें.

सेहत के लिहाज से नया साल आपके स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतने का वर्ष है. ज्यादा काम करने के चलते मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है, जिसके कारण शारीरिक और मानसिक तनाव दोनों बना रहेगा. हर्ट से जुड़े मरीजों को खान-पान का विशेष ध्यान देने की जरूरत है. हड्डी, आंखों का दर्द और सर्दी-जुखाम की समस्या बनी रह सकती है. सेहत के लिए यही सलाह है कि, नए साल पर शरीर का विशेष ध्यान दें. जिम, मेडिटेशन और योग विशेष रूप से आरंभ करें.

मूलांक 9 वालों को लिए साल 2026 के लिए खास उपाय जो उनके जीवन से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के साथ उन्हें पॉजिटिव जीवन प्रदान करने का काम करेगा. प्रति दिन ऊं नम शिवाय मंत्र का जाप करें. ज्योतिषाचार्य से परामर्श के बाद हाथों में रत्न धारण करना सही रहेगा. घर और वर्कप्लेस को साफ रखें. सामाजिक सेवा के साथ दान और दूसरों की मदद करें. आपका शुभ रंग लाल, नारंगी और हरा है. जबकि शुभ नंबर 9 और 18, शुभ दिशा पूर्व और उत्तर-पूर्व और शुभ दिन रविवार और मंगलवार है.
Published at : 02 Dec 2025 11:51 AM (IST)
अंक शास्त्र फोटो गैलरी
Read More at www.abplive.com