पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जेल में बंद हैं। उनके परिवार वालों को उनसे मुलाकात नहीं करने दी जा रही है। इसकी वजह से उनकी हेल्थ को लेकर संस्पेंस बना हुआ है। रावलपिंडी में इसको लेकर आज मंगलवार को उनके समर्थक विरोध-प्रदर्शन करने वाले हैं। शहर में धारा-144 लगाते हुए लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक लेटर वायरल हो रहा है। यह लेटर पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा फैलाने वाले इंटरनेट यूजर्स की ओर से शेयर किया जा रहा है। इंटरनेट पर इस लेटर को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह भारतीय विदेश मंत्रालय का है। पत्र में यह दावा किया गया है कि जेल में बंद इमरान खान की भारत ने हिरासत मांगी है। हालांकि, भारत सरकार ने इस पत्र को फर्जी और निराधार बताया है।
यह भी पढ़ें : इमरान खान ‘जिंदा’ है या नहीं? बेटों ने भी उठाया सवाल, रावलपिंडी में धारा 144 लागू और सील किए गए रास्ते
वायरल पत्र में क्या लिखा है?
यह पत्र भारत के विदेश मंत्रालय के नाम से वायरल हो रहा है। इस पत्र पर 1 दिसंबर 2025 की तारीख लिखी हुई है। इसमें दिखाया गया है कि यह पत्र पाकिस्तान के विदेश सचिव को लिखा गया है। इसमें लिखा है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की हिरासत मांगी है।
🚨 #PAKISTAN Propaganda Alert!
Several Pakistani propaganda accounts are circulating a letter on social media, claiming it to be a top-secret Ministry of External Affairs document that allegedly leaked online. The fabricated letter claims that the Indian Government has requested… pic.twitter.com/DWxalnwjjM
—विज्ञापन—— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) December 1, 2025
फैक्ट चेक में क्या निकला?
प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) की ओर से इस लेटर का फैक्ट चेक किया गया है। इसमें लेटर को फर्जी और मनगढ़ंत बताया गया है। पीआईबी ने कहा है, “पाकिस्तानी प्रोपेगैंडा फैलाने वाले कई इंटरनेट यूजर्स सोशल मीडिया पर एक लेटर वायरल कर रहे हैं। इसको लेकर दावा किया जा रहा है कि यह विदेश मंत्रालय का टॉप सीक्रेट लेटर है, जो कथित तौर पर ऑनलाइन लीक हो गया। इस मनगढ़ंत लेटर में दावा किया गया है कि भारत ने पाकिस्तान से अनुरोध किया है कि वह इमरान खान को राजनीतिक बंदी के रूप में भारत को सौंप दे।”
पीआईबी ने लिखा है, “इस लेटर में किए गए दावे, झूठे और निराधार हैं। यह पाकिस्तान की ओर से भारत के खिलाफ चलाए जाए दुष्प्रचार कैंपेन का हिस्सा है।”
साथ ही पीआईबी ने लोगों से अपील की है कि ऐसी असत्यापित जानकारी शेयर ना करें। सटीक जानकारी के लिए केवल भारत सरकार के आधाकारिक स्रोतों पर ही भरोसा करें।
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में सैन्य नेतृत्व को लेकर खड़ा हुआ संकट, आसिम मुनीर को CDF बनाने से पहले गायब हुए PM शहबाज
अभी कहां हैं इमरान खान?
इमरान खान पिछले दो साल से जेल में बंद हैं। बताया जा रहा है कि वह छह हफ्ते से डेथ सेल में है। उनके परिवार के किसी सदस्य को उनसे नहीं मिलने दिया जा रहा है। ऐसे में उनकी हेल्थ को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। उनके परिवार वालों का कहना है कि सरकार कुछ छिपा रही है। ऐसे में कई दिनों से इमरान खान की मौत को लेकर भी अफवाह उड़ रही है। इमरान खान के समर्थकों ने आज विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। इसके बाद प्रशासन ने पूरे शहर में सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी है। इसके साथ ही उस जेल तक जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया है।
Read More at hindi.news24online.com