बजाज हाउसिंग फाइनेंस में होगी बड़ी ब्लॉक डील, प्रमोटर कंपनी बेचेगी 2% हिस्सेदारी; जानिए डिटेल – bajaj housing finance big block deal as promoter plans to sell 2 percent stake details inside

Bajaj Housing Finance: बजाज ग्रुप की NBFC बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने 1 दिसंबर को बताया कि उसकी प्रमोटर कंपनी Bajaj Finance कंपनी में अपनी अधिकतम 2 फीसदी हिस्सेदारी एक या अधिक चरणों में बेचने की योजना बना रही है। मौजूदा बाजार कीमत के हिसाब से यह हिस्सेदारी 1,740 करोड़ रुपये से ज्यादा की है।

मिनिमम पब्लिक स्टेकहोल्डिंग का नियम

बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने एक्सचेंज को दिए नोट में कहा कि Bajaj Finance 16.66 करोड़ शेयर तक बेच सकती है। यह कदम इसलिए उठाया जा रहा है ताकि नई लिस्टेड कंपनी न्यूनतम सार्वजनिक हिस्सेदारी (Minimum Public Shareholding) के नियमों का पालन कर सके।

जुलाई-सितंबर तिमाही 2026 के अंत में Bajaj Finance के पास 88.70 फीसदी हिस्सेदारी थी, जबकि बाकी शेयर आम निवेशकों के पास थे।

हिस्सेदारी बिक्री की समयसीमा

Bajaj Housing Finance ने कहा कि प्रमोटर की यह डाइवेस्टमेंट प्रक्रिया 2 दिसंबर 2025 से फरवरी 2026 के बीच एक या कई किस्तों में पूरी होगी। फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप करीब 87,148 करोड़ रुपये है।

शेयर का बेस प्राइस और लॉक-इन पीरियड

CNBC आवाज की रिपोर्ट के मुताबिक, हिस्सेदारी बिक्री के लिए बेस प्राइस 95 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। यह मौजूदा बाजार भाव 104.59 रुपये से 9 फीसदी से ज्यादा डिस्काउंट पर है। इन शेयरों पर 60 दिन का लॉक-इन पीरियड भी लागू होगा।

कंपनी की जोरदार मार्केट लिस्टिंग

Bajaj Housing Finance की लिस्टिंग सितंबर पिछले साल बेहद मजबूत रही थी। कंपनी का शेयर IPO प्राइस 70 रुपये के मुकाबले 114 फीसदी प्रीमियम पर 150 रुपये पर लिस्ट हुआ था। 6,560 करोड़ रुपये का यह IPO तीन दिन की बोली में 67 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था।

बजाज हाउसिंग के शेयरों का हाल

बजाज हाउसिंग का शेयर 1 दिसंबर को मामूली गिरावट के साथ 104.59 रुपये पर बंद हुआ। यह लिस्टिंग प्राइस से शेयर 30 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है। लेकिन अभी भी IPO प्राइस 70 रुपये से करीब 49 फीसदी ऊपर है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com