बिहार विधानसभा में पहली बार निर्वाचित भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की विधायक एवं चर्चित लोकगायिका मैथिली ठाकुर ने सोमवार (1 दिसंबर) को पीली साड़ी और पारंपरिक पाग धारण कर मैथिली भाषा में विधायक पद की शपथ ली.
मैथिली ठाकुर अलीनगर विधानसभा सीट से जीतकर सदन में पहुंचीं. मैथिली ठाकुर बिहार की सबसे कम उम्र की विधायकों में शामिल हैं. मैथिली ने पहले दिन विधानसभा में कुछ इस तरह रंग दिखाया. शपथ लेते हुए उनका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
सिर पर पारंपरिक पाग पहने नजर आईं मैथिली
शपथ ग्रहण के दौरान वह पारंपरिक परिधान पीली साड़ी और सिर पर पाग पहने नजर आईं. जिसने सदन का आकर्षण बढ़ा दिया. मैथिली भाषा में शपथ लेने के उनके निर्णय को सांस्कृतिक पहचान और क्षेत्रीय गौरव के प्रतीक के रूप में देखा जा रहा है.
भारत माता की जय 🇮🇳🙏 pic.twitter.com/lLzzld44d3
— Maithili Thakur (@maithilithakur) December 1, 2025
शपथ के बाद उन्होंने कहा कि वह अपने क्षेत्र के विकास और युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.शपथ ग्रहण के दौरान पाग धारण करने से मिथिलांचल की सांस्कृतिक पहचान एक बार फिर सुर्खियों में आ गई.
पाग की वजह से चुनाव के बीच चर्चा में रही थीं
मिथिला क्षेत्र में सम्मान और प्रतिष्ठा का प्रतीक माने जाने वाला पाग उनके पारंपरिक वेश-भूषा का प्रमुख हिस्सा रहा. हालांकि, चुनाव के दौरान मैथिली ठाकुर का पाग पहनकर मखाना खाने का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिस पर मैथिली समाज के एक वर्ग ने आपत्ति जताई थी.
इससे पाग और मिथिला की सांस्कृतिक परंपराओं को लेकर असंतोष सामने आया था. साथ ही उनके प्रचार में आई उत्तर प्रदेश की एक विधायक द्वारा पाग को लेकर कथित अपमानजनक टिप्पणी ने भी विवाद को बढ़ा दिया था.
इन विवादों की पृष्ठभूमि में मैथिली ठाकुर का पारंपरिक परिधान में शपथ ग्रहण करना और भी महत्वपूर्ण हो गया. सामाजिक-सांस्कृतिक संगठनों का कहना है कि पाग केवल एक परिधान नहीं, बल्कि मिथिला की अस्मिता, सम्मान और गौरव का प्रतीक है, इसलिए इससे जुड़े किसी भी विवाद को लोग भावनात्मक रूप से लेते हैं.
Read More at www.abplive.com