थिएटर में तगड़ी कमाई करने के बाद यूट्यूब पर बवाल काट रही हैं पवन सिंह की ये फिल्में, आपने देखा या नहीं?

Pawan Singh Superhit Movies: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह ने अपनी दमदार आवाज और जोरदार एक्शन से करोड़ों दिल जीते हैं. उनके गाने हों या फिल्में, एक बार रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगते है. यही वजह है कि उनकी कई फिल्में यूट्यूब पर आज भी मिलियन व्यूज बटोर रही हैं. साल 1997 से गायक के रूप में अपनी पहचान बना चुके पवन सिंह ने 2008 में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों ने उन्हें भोजपुरी का मेगा स्टार बना दिया. इसी बीच आइए उनकी 7 सुपरहिट फिल्मों के नाम जानते है, जो आज भी यूट्यूब पर उपलब्ध हैं.

प्रतिज्ञा (2008)

  • कहां देखें – Venus Movies Regional यूट्यूब चैनल

पवन सिंह की पहली बड़ी सुपरहिट फिल्म प्रतिज्ञा थी, जिसने उनके करियर को नए मुकाम तक पहुंचाया. इस फिल्म में उनके साथ भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ भी दिखाई दिए. पाखी हेगड़े और सोनाली जोशी ने फीमेल रोल निभाया था और मोनालिसा का आइटम नंबर दर्शकों को पसंद आया.

सत्या (2017)

  • कहां देखें – Wave Music के यूट्यूब चैनल

यह फिल्म पवन सिंह के करियर की सबसे बड़े ब्लॉकबस्टर्स में से एक है. जबरदस्त एक्शन, दमदार डायलॉग और शानदार कहानी के वजह से यह हिट साबित हुई. फिल्म में अक्षरा सिंह लीड रोल में थी, जबकि आम्रपाली दुबे का आइकॉनिक गाना ‘रात दिया बुझाके’ आज भी यूट्यूब पर रिकॉर्ड तोड़ व्यूज ला रहा है.

पवन राजा (2017)

  • कहां देखें – Wave Music यूट्यूब चैनल

2017 की एक और धमाकेदार फिल्म पवन राजा में पवन सिंह एक्शन मोड में दिखे. फिल्म को अरविंद चौबे ने डायरेक्ट किया था. इसमें अक्षरा सिंह और आम्रपाली दुबे ने खास किरदार निभाए थे. फिल्म की कहानी और स्क्रीन प्रेजेंस ने फैंस को खूब इंप्रेस किया. 

मां तुझे सलाम (2018)

  • कहां देखें – Yashi Films यूट्यूब चैनल

देशभक्ति और रोमांस का तड़का लिए मां तुझे सलाम पवन सिंह की उन फिल्मों में से है जिसे दर्शकों ने दिल से पसंद किया. फिल्म में पवन सिंह के साथ अक्षरा सिंह, मधु शर्मा, मनोज तिवारी और अयाज खान नजर आए. असलम शेख के निर्देशन में बनी यह मूवी हमेशा दर्शकों को इमोशनल कर देती है.

लोहा पहलवान (2018)

  • कहां देखें – Worldwide Records Bhojpuri यूट्यूब चैनल 

इस फिल्म में पवन सिंह एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर की भूमिका में दिखाई दिए हैं. उनका एक्शन, गुस्सा और दमदार अंदाज सबकुछ दर्शकों के दिल में उतर गया. फिल्म में दिग्गज कलाकारों की लंबी लिस्ट रही, जिन्होंने कहानी को और भी मजबूत बनाया.

गदर (2016)

  • कहां देखें – Wave Music यूट्यूब चैनल 

‘गदर’ पवन सिंह की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों में से एक है. इसमें एक्शन और रोमांस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है. निधि झा के साथ पवन सिंह की केमिस्ट्री भी इस फिल्म की खासियत है.

सैंया सुपरस्टार (2017)

  • कहां देखें – Enter10 Rangeela यूट्यूब चैनल 

पवन सिंह की यह फिल्म भी सुपरहिट कैटेगरी में आती है. फिल्म में उनका स्टाइलिश लुक, दमदार एक्शन और लीड स्टारकास्ट सबने दर्शकों को काफी एंटरटेन किया. अक्षरा सिंह और अरविंद अकेला कल्लू भी फिल्म में नजर आए.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: ओठलाली से टिकुलिया तक पत्नी को सजाकर पति ने दिखाया प्यार, शिल्पी राज के नए रोमांटिक गाने ने इंटरनेट पर बढ़ाया तापमान

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: अंकुश राजा के भाईचारे ने यूट्यूब पर किया धमाका, दर्शकों के बीच वायरल हुआ ‘खिलल रहो नाम हमारा भाई के’ गाना

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: शिल्पी राज के ‘कजरवा’ गाने में मुस्कान जयसवाल के किलर मूव्स ने बढ़ाई गर्मी, देखें वीडियो

Read More at www.prabhatkhabar.com