
रविवार (30 नवंबर) को उज्जैन में आयोजित मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के पुत्र अभिमन्यु यादव के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए योग गुरु बाबा रामदेव, बागेश्वर धाम के पिता ईश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री सहित कई साधु संत उज्जैन पहुंचे. बाबा रामदेव ने विवाह समारोह के दौरान मौजूद लोगों को मंच से संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सामूहिक विवाह सम्मेलन में अपने पुत्री का विवाह करते हुए प्रेरणादायक कार्य किया है.

उन्होंने यह भी कहा कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री भी सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित कर बड़ी संख्या में युवक युवतियों का विवाह संपन्न कर चुके हैं.

जब बाबा रामदेव ने यह कहा कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री का विवाह भी सामूहिक सम्मेलन में होगा तो इस बात पर जमकर तालियां बज गई. बाबा रामदेव और पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने सभी जोड़ों को आशीर्वाद के साथ-साथ उपहार भी दिए.

सामूहिक विवाह समारोह में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के सुपुत्र का विवाह हुआ लेकिन पंडित धीरेंद्र शास्त्री भी बाबा रामदेव के उद्बोधन से विवाह को लेकर सुर्खियों मे बने रहे.

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने विवाह समारोह में आयोजित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “मैं तो बिना सज धज के ही साधु संतों के वेश में विवाह समारोह में आ गया हूं, मुझे भी अच्छे से तैयार होकर आना था” उनकी यह बात सुनते ही बाबा रामदेव ने कहा कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री को भी जल्द दूल्हा बनाया जाएगा.
Published at : 30 Nov 2025 11:08 PM (IST)
मध्य प्रदेश फोटो गैलरी
Read More at www.abplive.com