ओठलाली से टिकुलिया तक पत्नी को सजाकर पति ने दिखाया प्यार, शिल्पी राज के नए रोमांटिक गाने ने इंटरनेट पर बढ़ाया तापमान

Bhojpuri Song: भोजपुरी की पॉपुलर सिंगर शिल्पी राज का नया रोमांटिक गाना यूट्यूब पर आते ही बवाल मचा रहा है. हाल ही में उनका नया गाना ‘सजावे हो रामा’ यूट्यूब पर रिलीज हुआ है, जो फैंस के बीच बवाल मचा रहा है. इस गाने में पति पत्नी की प्यारी और रोमांटिक झलक दिखाई गई है, जिसमें पति अपनी पत्नी को खुद से सजाता है. यह गाना रिलीज होते ही हर किसी का फेवरेट बन गया है. गाने के बोल और इसका म्यूजिक दर्शकों के दिलों को छू रहा है, वहीं शिल्पी राज की आवाज ने इसे और खास बना दिया है.

गाने की खासियत

यह गाना ऑडियो में है, जिसमें शिल्पी राज की मधुर आवाज सभी को दीवाना बना रही है. गाने की शुरुआत में शिल्पी राज कहती है, पति अपने हाथ से ओठलाली यानी लिपस्टिक, कान में बाली और माथे पर टिकुलिया यानी बिंदी पहनाता है. साथ ही साड़ी भी खुद से पहनाकर पत्नी को सजाता है. आंखों में आंख मिला कर काजल लगाता है और जब पायल छम-छम पायल बजता है तब पति झूम कर नाचने लगते है. साथ ही चूड़ी भी खनकाने लगते है. ये गाना पति पत्नी के प्यार को बहुत खूबसूरती से दिखाया गया है.

कितने मिले व्यूज?

इस गाने को शिल्पी राज ने अपनी आवाज में गाया है और इसके बोल छोटू यादव ने लिखे है. गाने को रौशन सिंह ने कंपोज किया है. शिल्पी राज हिट्स यूट्यूब चैनल पर रिलीज इस गाने को 2 दिनों में 1.4 हजार से ज्यादा सुना जा चुका है. गाने के बोल हर पत्नी के दिलों में उतर रहा है. शिल्पी राज का यह गाने उनके सुपरहिट गानों में से एक है, जिसपर दर्शकों ने बहुत प्यार लुटाया है. अगर अपने अभी तक इस गाने को नहीं सुना है, तो इसे मिस न करें.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: अंकुश राजा के भाईचारे ने यूट्यूब पर किया धमाका, दर्शकों के बीच वायरल हुआ ‘खिलल रहो नाम हमारा भाई के’ गाना

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: शिल्पी राज के ‘कजरवा’ गाने में मुस्कान जयसवाल के किलर मूव्स ने बढ़ाई गर्मी, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: लाल साड़ी में माही श्रीवास्तव ने इंटरनेट पर बिखेरा जलवा, यूट्यूब पर रिलीज हुआ ‘सड़िया करिया चाही हो’ गाना

Read More at www.prabhatkhabar.com