रणदीप हुड्डा के घर आने वाला है नया मेहमान , शादी की दूसरी सालगिरह पर कपल ने दी खुशखबरी

मोस्ट पॉपुलर स्टार रणदीप हुड्डा और उनकी पत्नी लिन लैशराम जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। हाल ही में एक्टर ने ये खबर फैंस के साथ शेयर किया। एक्टर ने इंस्टाग्राम पर पत्नी लिन के साथ फोटो शेयर कर ये गुड न्यूज़ शेयर की है । शेयर की गई फोटो में दोनों जंगल में कैम्प फायर के पास बैठे हुए नजर आ रहे हैं।  आज यानी 29 नवंबर को रणदीप और लिन अपनी शादी की दूसरी सालगिरह भी मना रहे हैं और इस खास मौके पर उन्होंने ये गुड न्यूज सबके साथ शेयर की है।

पढ़ें :- स्मृति मंधाना के लिए जेमिमा रोड्रिग्स ने छोडा विमेंस बिग बैश लीग, अभिनेता सुनील शेट्टी ने कि तारीफ

शनिवार 29 नवंबर को रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने पेरेंट्स बनने की खुशखबरी शेयर की है।  इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर करते हुए कपल ने कैप्शन में लिखा, “दो साल का प्यार, रोमांच, और अब… एक छोटा सा वाइल्ड आने वाला है.” कपल के फोटो शेयर करते ही फैन्स उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. आज रणदीप अपनी दूसरी सालगिरह भी मना रहे हैं। इसके बाद  रणदीप को  लोग उनके शादी की सालगिरह  की  बधाई  दें रहे हैं।

दूसरी सालगिरह पर खुशखबरी

बता दें कि रणदीप और लिन, ने साल 2023 में एक इंटीमेट कल्चरल मणिपुरी फंक्शन में शादी की थी।  रणदीप ने अपनी शादी से खूब सुर्खियां बटोरी थीं. दोनों की जोड़ी खूब पसंद की जाती है. इनकी लव स्टोरी भी काफी कमाल की है. रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम की मुलाकात नसीरुद्दीन शाह के थिएटर ग्रुप मोटली में हुई थी. यहीं से पहले दोनों दोस्त बने और फिर जीवनसाथी. बताया जाता है कि लॉकडाउन के दौरान दोनों साथ भी रहते थे. 29 नवंबर, साल 2023 को मणिपुर के इम्फाल में दोनों ने शादी रचाई थी.

रणदीप हुड्डा वर्क फ्रंट

पढ़ें :- Bigboss 19 : अशनूर कौर के बाद ये कंटेस्टेंट होगा बेघर , फिनाले से पहले बड़ा एलिमिनेशन ट्विस्ट

रणदीप हुड्डा इन दिनों शानदार फिल्मों में काम कर रहे हैं. उनका नया लुक हर किसी को चौंका देता है. वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर को आखिरी बार सनी देओल स्टारर फिल्म ‘जाट’ में देखा गया था।  अब जल्द ही रणदीप जॉन सीना स्टारर अपकमिंग एक्शन एडवेंचर कॉमेडी फिल्म ‘मैचबॉक्स’ में नजर आने वाले हैं।

 

Read More at hindi.pardaphash.com