Stock Split: दिसंबर में इन 5 कंपनियों के शेयरों में होगा स्टॉक स्प्लिट, जानिए रिकॉर्ड डेट – stock split alert these 5 stocks to undergo share split in december 2025

यह कंपनी समुद्री जहाजों के चार्टरिंग/किराए पर लेने, उन्हें चलाने, टेक्निकल मेंटेनेंस और समुद्री नावों की मरम्मत/मेंटेनेंस और समुद्री इंफ्रास्ट्रक्चर और उससे जुड़े कामों के बिजनेस में लगी हुई है। कंपनी के बोर्ड ने 14 नवंबर 2025 को 1:2 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दी। यानी 10 रुपये के फेस वैल्यू वाला प्रत्येक शेयर अब 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले दो हिस्सों में बंट जाएगा। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 22 दिसंबर 2025 तय की गई है।

Read More at hindi.moneycontrol.com