वाशिंगटन DC में आतंकी हमले के बाद ट्रंप का बड़ा फैसला, 19 देशों के ग्रीन कार्ड पर लिया ये बड़ा एक्शन

Donald Trump Action Against Refugees: वाशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस के बाहर आतंकी हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कड़ा रूख अपना लिया है. वे आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं और उन्होंने साफ-साफ शब्दों में कह दिया है कि वे तीसरी दुनिया के देशों के अमेरिका में घुसने नहीं देंगे. बाहर के लोगों को अमेरिका का माहौल खराब नहीं करने देंगे. अमेरिका को आतंकियों और अपराधियों का देश नहीं बनने देंगे.

अवैध प्रवासियों को निकालने का संकल्प लिया

राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ’ पर पोस्ट में लिखा कि तीसरी दुनिया के देशों से अमेरिका में होने वाले माइग्रेशन को स्थायी रूप से रोक दूंगा. अमेरिका के सिस्टम पूरी तरह से रीसेट करुंगा. जो बाइडेन के राज में लाखों अवैध प्रवासी अमेरिकी आए थे, जिनमें से बेकार लोगों को अमेरिका से बाहर करूंगा. अफगानिस्तान से आए युवक की गोलीबारी में घायल सुरक्षाकर्मी की मौत के बाद ट्रंप ने सख्त रवैया अपनाया है.

इन 19 देशों के ग्रीन कार्ड की जांच का आदेश

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ग्रीन कार्ड धारकों की समीक्षा करने का आदेश दिया है. यह आदेश उन 19 देशों के लोगों के लिए है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से खतरनाक देश माने जाते हैं और जिन पर जून में अमेरिका में एंट्री करने पर आशिंक या पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया था. इन 19 देशों में अफगानिस्तान, बर्मा, चाड, कांगो गणराज्य, इक्वेटोरियल गिनी, एरिट्रिया, हैती, ईरान, लीबिया, सोमालिया, सूडान, यमन, बुरुंडी, क्यूबा, लाओस, सिएरा लियोन, टोगो, तुर्कमेनिस्तान और वेनेजुएला शामिल हैं.

—विज्ञापन—

इसलिए कराई जा रही है ग्रीन कार्ड की जांच

समीक्षा के अंतर्गत इन 19 देशों के लोगों के ग्रीन कार्ड की फिर से जांच की जाएगी. यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा की मजबूती के लिए उठाया गया है और आव्रजन प्रक्रिया में देश की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी. यह आदेश डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्यूरिटी और US सिटिजनशिप एंड इमिग्रेशन सर्विसेज (USCIS) के निर्देशों के तहत जारी किया गया है. इस कदम मकसद अवैध और अशांति फैलाने वाले लोगों की संख्या में कटौती करना है, जो गैर-कानूनी तरीके अमेरिका में घुसे थे.

व्हाइट हाउस के बाहर हुआ आतंकी हमला

बता दें कि अमेरिका के सबसे बड़े शहर वाशिंगटन डीसी में राष्ट्रपति ट्रंप के सरकारी आवास व्हाइट हाउस के बाहर आतंकी हमला हुआ है. अफगानिस्तान के एक युवक ने इस्लामिक नारे लगाते हुए फायरिंग की. गोलीबारी में अमेरिका के 2 नेशनल सिक्योरिटी गार्ड घायल हुए थे, जिनमें से एक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, वहीं दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है. इस आतंकी हमले के बाद ही राष्ट्रपति ट्रंप ने सख्त रूख अपनाया और 19 देशों के लोगों के ग्रीन कार्ड की जांच के आदेश दिए.

Read More at hindi.news24online.com