
आज कल कई लोग लड्डू गोपाल को अपने घर में रखते हैं, उनकी श्रद्धा भाव के साथ सेवा करते हैं. भक्ति के इसी ट्रेंड को देखते हुए मार्केट में सिलिकॉन के लड्डू गोपाल भी बिक रहे हैं. जो दिखने में काफी आकर्षक होते हैं.

सिलिकॉन या प्लास्टिक के लड्डू गोपाल की सेवा कैसे करें? कैसे प्राण प्रतिष्ठा करें? शास्त्रों में ऐसा कहीं भी वर्णित नहीं हैं कि भगवान की प्रतिमाओं को अलग-अलग धातु से बनाकर उन्हें बाजार में लेकर घूमें, सेल्फी लें या रिल्स बनाए जिससे प्रसिद्धि मिल जाएं.

सिलिकॉन या प्लास्टिक से बने लड्डू गोपाल बेशक दिखने में आकर्षिक लग सकते हैं, लेकिन इसकी जगह धातु से बने लड्डू गोपाल को ही खरीदें. भक्ति मनोरंजन नहीं बल्कि आस्था का विषय है.

घर में लड्डू गोपाल की पूजा करने के लिए सबसे बेहतर अष्टधातु, पंचधातु, पीतल और काले पत्थर या संगमरमर का ही इस्तेाल करें. प्लास्टिक या सिलिकॉन से बने लड्डू गोपाल की मूर्ति धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक अशुद्ध मानी जाती है.

शास्त्रों में कहीं भी सिलिकॉन के लड्डू गोपाल की पूजा करना वर्जित नहीं हैं, लेकिन अष्ट धातु या पारंपरिक रूप से बने पत्थर की मूर्तियां अधिक शुभ मानी जाती है. इसलिए रील्स के बहकावें में आकर धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़ करने से बचें.
Published at : 27 Nov 2025 03:52 PM (IST)
Tags :
Hinduism Laddu Gopal
धर्म फोटो गैलरी
Read More at www.abplive.com