US China Relations: अमेरिका और चीन के रिश्ते अब नरम पड़ने लगे हैं, क्योंकि बीते दिन राष्ट्रपति ट्रंप और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच फोन पर बातचीत हुई थी, जिसके बारे में राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल अकाउंट पर पोस्ट लिखकर बताया. दोनों राष्ट्राध्यक्षों में ताइवान संघर्ष, यूक्रेन-रूस युद्ध, व्यापार समझौते, फेंटेनाइल की तस्करी और कृषि उत्पादों के निर्यात जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई.
राष्ट्रपति ट्रंप ने बातचीत के बीच ही राष्ट्रपति जिनपिंग के चीन आने का निमंत्रण स्वीकार किया और उनसे कहा कि वे अपनी टीम के साथ अप्रैल 2026 में बीजिंग जाएंगे. वहीं उन्होंने जिनपिंग को भी अमेरिका आने का निमंत्रण दिया है. दूसरी ओर, चीन के विदेश मंत्रालय ने ट्रंप और जिनपिंग की बातचीत को सकारात्मक बताया और कहा कि दोनों देश संबंधों में स्थिरता बनाए रखना चाहते हैं.
Read More at hindi.news24online.com