Kailash Kher ने जब Cheap गानों के बीच Soulful Singing से किया Art का नया Era शुरू

हाल ही में हमारी बात एक ऐसे Singer से हुई है जिनकी  आवाज़ दिल को छु लेती है जिसमे उन्होंने बताया की प्यार के तो बहुत गाने हैं जो दिल को छू जाते हैं बहुत  cheap  भी हैं लेकिन एक ऐसा गाना उन्होंने ज़िक्र किया जो उनके दिल के करीब हैं  “चंदन में मैं तकू री, तेरा सोना मुखड़ा, प्यारा प्यारा मुखड़ा, आंचल में
तू धरे जहाँ पाँव तो मुस्काए ये धरती साया साया, ओ जी, मेरी विनती सुन लो, आँ मेरे भगवान, हमें ना सताओ जी” , इसमें उन्होंने बताया की यह गाना एक सच्ची प्रार्थना है और एक शुद्ध, निःस्वार्थ प्रेम को दर्शाता है। कई हल्के-फुल्के या मज़ेदार प्रेम गीतों के विपरीत, ये बोल सच्चाई, और भक्ति से भरा  हैं।  ऐसा प्रेम जहाँ आपके प्रिय के कदमों पर धरती भी मुस्कुराए यही इस गीत की आत्मा है, जिसमें शुद्धता और दिव्य संबंध झलकता है। उन्होंने बोला  ऐसे heartfelt गीत और soulful compositions धीरे-धीरे लोगों तक अब पहोच रहे हैं और उन्हें पसंद भी आ रहे हैं  जो शुरुआती दौर में Demo  के समय Reject  होते थे, वे अब सराहे जाने लगे, और इस तरह Music   का एक नया युग शुरू हुआ जिसे आप कैलासा युग कहते हैं। और Present  में  कैलासा युग आज भी Music  की एक अनोखी और कालजयी यात्रा को Define  कर रहा है , आपके लिए Kailash Kher का कौन सा गाना सबसे करीब है , जरूर share करें?

Read More at www.abplive.com