Israel Air Strike: इजरायल ने लेबनान की राजधानी बेरूत में हवाई हमला किया है, जिसमें हिजबुल्लाह के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ हेथम तबाताबाई की मौत होने का दावा किया गया है. हमला बेरूत के दक्षिणी इलाके में शहर दहियेह में एक बिल्डिंग पर किया गया, जिससे हिजबुल्लाह चीफ रहता था. हमले से बिल्डिंग का एक हिस्सा ढह गया और उसमें रहने वाले 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए. हमले में बिल्डिंग के आस-पास के घरों को भी नुकसान पहुंचा और कई वाहन जलकर राख हो गए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, इजरायल ने नवंबर 2024 में हुए युद्धविराम का उल्लंघन करते हुए बेरूत में हिजबुल्लाह के ठिकाने पर हमला किया. इससे मिडिल ईस्ट में फिर तनाव बढ़ सकता है. लेबनान ने हाल ही में इजरायल से बातचीत करने के लिए सहमति जताई थी, बावजूद इसके हमला किया गया. इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने हमले को आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई कहा है. उन्होंने आरोप लगाया है कि आतंकी संगठन हिजबुल्लाह अपनी सैन्य क्षमता को मजबूत कर रहा है.
नेतन्याहू ने आरोप लगया कि हिजबुल्लाह को लेबनान की सरकार का सहयोग मिल रहा है, ठीक उसी तरह जैसे हमास को फिलिस्तीन की सरकार का सहयोग मिल रहा था और ISI को पाकिस्तान की सरकार का सहयोग मिल रहा है, लेकिन इजरायल किसी मिडिल ईस्ट में किसी आतंकी संगठन को मजबूत नहीं बनने देगा, क्योंकि वे पूरे मध्य पूर्व के लिए खतरा बन सकते हैं. हूती विद्रोहियों ने जैसे यमन पर कब्जा कर रखा है, उसी तरह देशों पर कब्जा करके दुनिया को आतंका का घर बना देंगे.
बता दें कि 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास की जंग शुरू हुई थी. इस बीच इजरायल ने लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्लाह को भी निशाना बनाया था, लेकिन दोनों के बीच नवंबर 2024 में सीजफायर हो गया था, लेकिन अब सीजफायर का उल्लंघन किया गया है, जिसमें मारा गया हिजबुल्लाह चीफ हेथम आतंकी संगठन का दूसरा सबसे सीनियर सैन्य अधिकारी थी. उसका जन्म बेरूर में ही हुआ था. उसकी मां लेबनान और पिता ईरान से थे.
हमले में तबाताबाई के अलावा हिजबुल्लाह के 4 अन्य सदस्य भी मारे गए हैं. हमले से पहले कोई चेतावनी नहीं दी गई थी और अचानक हुए हमले के बाद लेबनान की रेडक्रॉस सोसाइटी और सेना ने बचाव अभियान चलाया. बता दें कि इजरायल की कार्रवाई का हिजबुल्लाह जवाब दे सकता है, जिसके चलते मिडिल ईस्ट में एक और युद्ध छिड़ सकता है. वहीं ईरान भी हिजबुल्लाह का समर्थक है तो ईरान भी कार्रवाई कर सकता है, लेकिन अभी तक ईरान ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
Read More at hindi.news24online.com