AI, एडवांस टेक्नोलॉजी, क्लीन एनर्जी… क्या है टेक पार्टनरशिप? जिसके लिए इंडिया ऑस्ट्रेलिया कनाडा एकजुट

What is ACITI Partnership: साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में G20 समिट के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलिया और कनाडा के साथ टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन (ACITI) पार्टनरशिप का ऐलान किया. यह घोषणा उनकी ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी से मुलाकात के बाद हुई. प्रधानमंत्री मोदी ने पार्टनरशिप का ऐलान करते हुए कहा कि इससे तीनों देश एडवांस टेक्नोलॉजी, क्लीन एनर्जी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जैसे सेक्टर में मिलकर काम करेंगे.

क्या है पार्टनरशिप का मकसद?

प्रधानमंत्री मोदी ने बतायाक कि इंडिया ऑस्ट्रेलिया कनाडा टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन (ACITI) पार्टनरशिप का मकसद सप्लाई चेन को एक देश पर निर्भर न रहने देना, बल्कि कई देशों में फैलाना. क्लीन एनर्जी को बढ़ावा देना और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल करना है. इस पहल से तीनों देशों एक दूसरे की नेचुरल पॉवर्स का फायदा उठाएंगे. इंसानों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को और आसार बनाएंगे. पार्टनरशिप के तहत साल 2026 में पहली बैठक होगी.

PM मोदी ने ट्वीट करके जताई खुशी

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों देशों के नेताओं से बातचीत करने के बाद पार्टनरशिप का ऐलान किया और ट्ववीट करके खुशी जताई. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि एक नई त्रिपक्षीय टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन पार्टनरशिप! जोहान्सबर्ग में G20 शिखर सम्मेलन के दौरान ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज और कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के साथ शानदार बैठक हुई. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया-कनाडा-भारत टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन (ACITI) पार्टनरशिप की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है. तीनों देश आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करेंगे.

Read More at hindi.news24online.com