राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बेटे डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर इस समय भारत में हैं. बता दें कि जूनियर ट्रंप ने अनंत अंबानी की विशाल वन्यजीव बचाव और पुनर्वास परियोजना, वनतारा का दौरा किया और जामनगर में एक दिन बिताया. उन्होंने वनतारा में दी जा रही सुविधाओं को “दुनिया का एक आश्चर्य” बताया.
इस विजिट के दौरान, स्टाफ ने उन्हें बताया कि कैसे 3,000 एकड़ में फैला वनतारा परेशान जानवरों को बचाता है, उनका इलाज करता है, और उन्हें उनके नेचुरल हैबिटैट जैसा बनाए गए बाड़ों में शिफ़्ट करता है. यह ट्रंप जूनियर का भारत का दूसरा विजिट है.
ये जानवर मुझसे बेहतर स्थिति में रहते हैं- जूनियर ट्रंप
वहीं, सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप जूनियर जामनगर स्थित वनतारा घूमने के बाद अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो के माध्यम से डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने बताया कि वनतारा घूमने का एक्सपीरियंस कमाल का है. जिस तरह वन्य प्राणियों की यहां देखभाल की जाती है, उसकी तारीफ की.
परियोजना के पैमाने और विस्तार से प्रभावित होकर, ट्रम्प जूनियर ने कहा कि जानवर ‘असाधारण’ परिस्थितियों में रह रहे थे. उन्होंने अनुभव को ‘अविश्वसनीय’ बताते हुए कहा, ‘ये जानवर मुझसे बेहतर रहते हैं.’
मौका मिले तो लोगों को वनतारा जरूर आना चाहिए- जूनियर ट्रंप
उन्होंने कहा, ‘मैं ज़ोर देकर कहता हूं कि जिस किसी को भी वनतारा आने का मौका मिले, उसे यहां जरूर आना चाहिए. यह सच में दुनिया का एक अजूबा है और आपने अपने विजन के साथ जो किया है, वह मैंने पहले कभी नहीं देखा.’
ट्रंप जूनियर ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘इन सभी जानवरों को लेने, उन्हें बचाने और उन्हें यह जीवन देने का दृष्टिकोण, संरक्षण लाभ यह मेरे जीने के तरीके से बेहतर है. यह देखना बहुत शानदार है कि यहां जानवरों को एक ऐसा आवास मिलता है जो उनके प्राकृतिक आवास की नकल है. आप उनकी आंखों में एक ऐसा जीवन देखते हैं जो आप कहीं और नहीं देखते हैं.’
यह भी पढ़ें- जिस होटल में रूके हैं ‘ट्रंप के लाडले’, वहां हर कोने से होता है Taj Mahal का दीदार; एक रात का किराया जान हो जाएंगे हैरान
अमेरिकी बिजनेसमैन के बेटे की शादी में शामिल होने पहुंचे जूनियर ट्रंप
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर अमेरिकी बिजनेसमैन के बेटे की शादी में शामिल होने भारत आए हैं. भारत प्रवास के दौरान वे एक दिन पहले गुजरात के जामनगर स्थित वनतारा आए थे और कल उन्होंने वनतारा की विजिट की थी.
टूर के बाद, ट्रंप जूनियर ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के साथ जामनगर के मंदिरों में जाकर भगवान गणेश की पूजा की. बाद में वह अंबानी परिवार द्वारा होस्ट किए गए एक प्राइवेट डांडिया गैदरिंग में शामिल हुए. गुजरात पहुंचने से पहले वह आगरा में ताजमहल में भी थोड़ी देर रुके.
गुजरात के बाद, ट्रंप जूनियर अपनी पार्टनर बेट्टीना एंडरसन के साथ ऑरलैंडो के अरबपति पद्मजा और रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना और सुपरऑर्डर के को-फाउंडर वामसी गादिराजू की शादी में शामिल होने उदयपुर गए.
Read More at hindi.news24online.com