पूर्व डिप्टी स्पीकर विनय कुमार बने हिमाचल कांग्रेस के अध्यक्ष, प्रतिभा सिंह की लेंगे जगह


पूर्व डिप्टी स्पीकर विनय कुमार हिमाचल कांग्रेस के नए अध्यक्ष चुने गए हैं. वो प्रतिभा सिंह की जगह लेंगे. विनय कुमार रेणुका जी से विधायक हैं. शिमला संसदीय क्षेत्र से आते हैं. अनुसूचित जाति से संबंध रखते हैं. विनय कुमार ने डिप्टी स्पीकर पद से अपना इस्तीफा दिया था जिसे स्वीकार कर लिया गया. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा था. उनकी विधानसभा की सदस्यता बरकरार रहेगी. विनय कुमार के हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष भी रह चुके हैं. 

सीएम सुक्खू ने विनय कुमार को दी बधाई

हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विनय कुमार को बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”विधायक दल के मेरे साथी विनय कुमार जी को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनने पर हार्दिक शुभकामनाएं. 

आपका लंबे समय का जनसेवा का अनुभव निश्चित ही संगठन को नई दिशा और नई ताक़त देगा. हम एकजुट होकर कांग्रेस विचारधारा को मजबूत करेंगे और संगठन की मजबूती को नया आयाम देंगे.

यूथ कांग्रेस ने भी दी बधाई

यूथ कांग्रेस ने भी हिमाचल में पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने पर विनय कुमार को बधाई दी है. एक्स पोस्ट पर लिखा गया, ”विनय कुमार जी को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.”

(खबर को अपडेट किया जा रहा है…)

Read More at www.abplive.com