shraddha das :अभिनेत्री श्रद्धा दास साउथ फिल्मों का परिचित चेहरा हैं. इनदिनों वह हिंदी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना रही हैं. वेब सीरीज सर्च द नैना मर्डर केस को लेकर वह पिछले कुछ समय से सुर्ख़ियों में हैं. इस वेब सीरीज, इंडस्ट्री के रिजेक्शन और अपने को एक्टर अल्लू अर्जुन पर उन्होंने उर्मिला कोरी से बातचीत की
परफॉरमेंस ओरिएंटेड किरदार
आज तक मैंने जितना भी काम किया है ,उसमें सबसे ज्यादा तारीफ इसी काम के लिए मिला है. ये पहली बार है,जब मेरा किरदार ग्लैमरस नहीं है और बहुत सारा परफॉर्म करने का मौक़ा मिला है.मैं इसके लिए कास्टिंग डायरेक्टर और डायरेक्टर की शुक्रगुजार हूं. इससे पहले मुझे यह मौक़ा किसी ने नहीं दिया.सर्च द नैना मर्डर केस का.सेकेंड सीजन होने वाला है लेकिन हां आधिकारिक तौर पर अभी किसी ने मुझसे कुछ कहा नहीं है.
काजल भी लगाने की मनाही थी
यह एक नॉन ग्लैमरस किरदार है इसलिए लुक में इसे मेन्टेन किया गया है.मैं बंगाली हूं तो मुझे मोटा मोटा काजल लगाने की आदत है, लेकिन निर्देशक ने साफ़ कर दिया था कि मैं काजल नहीं लगा सकती हूँ. मैंने निर्देशक के अनुरूप ही इस किरदार को रखा. कॉटन की साड़ियां पहनी.सिर्फ हेयरस्टाइल को लेकर मैंने अपने थोड़े बहुत इनपुट दिए.
राजनीति में रुचि है
इस सीरीज में मेरा किरदार राजनीति से जुड़ा हुआ है. निजी जिंदगी में भी मुझे राजनीति में बहुत रूचि है. लोकसभा का पिछला जो इलेक्शन हुआ.उसके रिजल्ट के दिन मैं दोपहर के 12 बजे से रात के 11 बजे तक टीवी से चिपक गयी थी. पार्लियामेंट में जो स्पीच होते हैं। मैंने उन्हें भी देखती हूं. दर्शक के तौर पर भी मैं पॉलिटिकल सीरीज को बहुत एन्जॉय करती हूँ.
किरदार के लिए दो पॉलिटिशियन से ली प्रेरणा
इस किरदार के लिए दो पॉलिटिकल पर्सन हैं ,जिनको मैंने बहुत देखा था. मैं उनका नाम नहीं ले पाउंगी. हम एक्टर्स को रियल लोगों और जिंदगी से प्रेरणा लेनी ही पड़ती है. मैंने निर्देशक रोहन सिप्पी से डिस्कस किया.कुछ नाम उन्हें बताए थे तो उन्होंने दो नामों पर ध्यान देने को कहा था तो मैंने उनके बॉडी लैंग्वेज पर गौर किया. कैसे वह इंटरव्यू देती हैं. वह भी ध्यान दिया और उन्हें अपने किरदार में लाने की कोशिश की
कोंकणा सेनशर्मा हमेशा मेरी साड़ी की तारीफ़ करती
इस सीरीज का सेट बहुत ही ज्यादा प्रोफेशनल था. हम सभी के बहुत सारे टेबल रीडिंग हुई थी.सेट पर चिल वाला माहौल नहीं होता था.बहुत ही सीरियस वर्क हुआ था. हमने जो भी लाइन और सीन किये थे. एक भी कट नहीं थ. बहुत ही सीरियस तैयारी हुई थी.आमतौर पर दो अभिनेत्रियां सेट पर होती हैं तो बहुत गॉसिप होती हैं लेकिन कोंकणा सेनशर्मा बहुत ही सिक्योर अभिनेत्री हैं.वह सेट पर सामने वाले बहुत सहज महसूस करवाती हैं. मैं जब भी साड़ियां पहनकर आती थी. वह मेरी हमेशा तारीफ करती थी.
मुहूर्त के बाद फिल्म से निकाल दिया गया
अब तक की जर्नी बहुत टफ रही है. आउटसाइडर होने के नाते मुझे बहुत मेहनत करनी पड़ी है.मैंने हर लैंग्वेज में काम किया है. साउथ ,बांग्ला और हिंदी. हिंदी में छोटे -छोटे रोल से मैंने शुरुआत की थी. टर्निंग पॉइंट वेब सीरीज खाकी और फिल्म सनम तेरी कसम लेकर आया. मुझे नहीं लगा था कि उतने छोटे किरदार में मुझे कोई नोटिस भी करेगा ,लेकिन उसके बाद मुझे हिंदी से भी अच्छा काम मिलना शुरू हो गया. अब जाकर हिंदी में मुझे लीड भूमिका मिलने लगी है, लेकिन उससे पहले बहुत रिजेक्शन मिले हैं. कुछ अजीबो गरीब भी थे. मुझे एक हिंदी फिल्म मिली थी. कई ऑडिशन से गुजरी थी. उसके बाद लीड के लिए मेरा सिलेक्शन हो गया.अपने डैड के साथ मैं फिल्म के मुहूर्त में गयी थी.मुहूर्त में एक नामी गिरामी निर्माता निर्देशक आये थे. उन्होंने मुझे देखकर निर्देशक को कहा कि ये तो बहुत ग्लैमरस दिखती है. इसको क्यों कास्ट किया. निर्देशक ने मेरा ऑडिशन लिया था. उसके बाद मेरा सिलेक्शन हुआ था. टोकन अमाउंट भी मुझे मिल गया था. इसके बाद भी अगले दिन मुझे फिल्म से हटा दिया गया.मैं एक्ट्रेस हूं. मेरा काम हर रोल में ढल जाना है और आप निर्देशक के तौर पर एक्टर को किरदार के अनुरूप मोल्ड कर देना है.
अल्लू अर्जुन की वजह से आर्या 2 में हुई थी एंट्री
सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के साथ मैंने फिल्म आर्या 2 की है. वो दो हीरोइनों वाली फिल्म थी. उसमें एक हीरोइन मैं थी. मैं एक फिल्म की शूटिंग के लिए हैदराबाद गयी थी.मेरा उतना काम नहीं था. मैं वापस आने वाली थी.जिस दिन आनेवाली उसी दिन मुझे आर्या 2 के लिए ऑडिशन देने को कहा गया. मैंने तेलुगु की फिल्मों में छोटा -छोटा काम किया था इसलिए निर्देशक मुझे लेकर तैयार नहीं थे,लेकिन अल्लू अर्जुन ने साउथ की किसी मैगज़ीन में मेरी तस्वीर देखी थी. वह मुझसे मिले भी नहीं थे. उन्होंने निर्देशक को कहा कि किरदार के लिए मैं परफेक्ट हूं. उसके बाद मुझे फिल्म मिल गयी. सेट पर अल्लू अर्जुन सभी की बहुत केयर करते थे. मेरे मेकअप दादा से भी बात करते थे. वह बहुत ही पॉजिटिव और एनर्जेटिक इंसान हैं. उस फिल्म से मुझे साउथ में एक पहचान मिली।
Read More at www.prabhatkhabar.com
