Dividend Stocks: अगले हफ्ते ये 7 कंपनियां दे रहीं डिविडेंड, चेक करें रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डिटेल – dividend stocks next week 7 companies including ingersoll rand ak capital and power finance corporation going ex dividend

Dividend Stocks: सोमवार 24, नवंबर से शुरू हो रहे कारोबारी हफ्ते में कई कंपनियां डिविडेंड बांटने वाली हैं। इसमें सरकारी कंपनी Power Finance Corporation और AK Capital Services जैसे नाम शामिल हैं। BSE के डेटा के मुताबिक, ये सभी 24 नवंबर सोमवार से 28 नवंबर शुक्रवार के बीच ex-dividend फेज में जाएंगी।

Ex-dividend date क्या होती है?

एक्स-डिविडेंड डेट वह दिन होता है, जब से किसी शेयर को खरीदने पर आपको उसका अगला डिविडेंड नहीं मिलता। इसका मतलब यह है कि अगर आप स्टॉक ex-dividend date के दिन या उसके बाद खरीदते हैं, तो कंपनी जिस डिविडेंड का भुगतान करने वाली है, उसका हक आपको नहीं मिलेगा।

डिविडेंड पाने के लिए जरूरी है कि निवेशक ex-dividend date से एक दिन पहले तक शेयर खरीद लें। तब आपका नाम कंपनी के रिकॉर्ड में शामिल हो जाता है और आप उस डिविडेंड के योग्य बन जाते हैं।

अगले हफ्ते के बड़े डिविडेंड कौन दे रहा है?

इस सूची में Ingersoll-Rand (India) सबसे बड़ा payout दे रही है। कंपनी ने ₹55 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है, जिसके लिए रिकॉर्ड डेट मंगलवार, 25 नवंबर 2025 तय की गई है। वहीं, AK Capital Services ने भी ₹16 प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है और इसकी रिकॉर्ड डेट गुरुवार, 27 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है।

इन दोनों कंपनियों की ओर से दिए गए ये payouts उन निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ा सकते हैं जो नियमित कैश फ्लो और मजबूत फंडामेंटल वाली कंपनियों में निवेश को प्राथमिकता देते हैं।

अगले हफ्ते डिविडेंड देने स्टॉक्स की लिस्ट

नीचे उन सभी कंपनियों की पूरी सूची है जो अगले हफ्ते ex-dividend ट्रेड करेंगी। साथ ही, हालिया एक्सचेंज फाइलिंग में के मुताबिक उनकी रिकॉर्ड डेट और डिविडेंड डिटेल्स भी दी गई है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com