Bonus Share: हर 1 शेयर पर 1 नया शेयर मिल रहा है फ्री, 26 नवंबर है रिकॉर्ड डेट – hdfc asset management company is giving one new bonus share for every one existing share record date is on november 26 should you buy

HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) शेयरहोल्डर्स को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने वाली है। इसका मतलब है कि शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर 1 शेयर पर 1 नया शेयर बोनस के तौर पर मिलेगा। बोनस इश्यू को अक्टूबर 2025 में मंजूरी मिली थी।

इसके लिए रिकॉर्ड डेट 26 नवंबर 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे बोनस शेयर पाने के हकदार होंगे।

कंपनी अगस्त 2018 में लिस्ट हुई थी। तब से यह इसका पहला बोनस इश्यू है। कंपनी का ₹2800.33 करोड़ का IPO 82.99 गुना भरा था। HDFC AMC के शेयर की फेस वैल्यू ₹5 है। शेयर 21 नवंबर को BSE पर ₹5395.05 पर बंद हुआ।

कंपनी का मार्केट कैप ₹1.15 लाख करोड़ है। HDFC AMC में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 52.42% हिस्सेदारी थी। शेयर एक साल में 28% और 6 महीनों में 12% मजबूत हुआ है।

HDFC AMC का सितंबर 2025 तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 24% बढ़कर ₹718.43 करोड़ रहा। एक साल पहले मुनाफा ₹576.61 करोड़ था। कुल इनकम 6% बढ़कर ₹1123.59 करोड़ रही, जो सितंबर 2024 तिमाही में ₹1058.2 करोड़ थी।

ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल ने HDFC AMC के शेयर के लिए ‘बाय’ रेटिंग के साथ ₹6800 का टारगेट प्राइस दिया है। प्रभुदास लीलाधर ने ‘बाय’ रेटिंग के साथ ₹6175 प्रति शेयर का टारगेट सेट किया है।

Read More at hindi.moneycontrol.com