अमेरिकन सांसद का इस्तीफा देने का ऐलान, क्या H-1B वीजा बना कारण? ट्रंप से बोली थीं- खत्म कर दूंगी प्रोग्राम

Donald Trump MP Resigning: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की करीबी और जॉर्जिया से रिपबल्किन पार्टी की सांसद मार्जोरी टेलर ग्रीन ने कांग्रेस से इस्तीफा देने का ऐलान किया है. सांसद ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर एक डॉक्यूमेंट और एक वीडियो अपलोड किया. करीब 10 मिनट के वीडियो में उन्होंने बताया कि वे पद से इस्तीफा दे रही हैं.

उन्होंने वीडियो में बताया कि उनका इस्तीफा 5 जनवरी 2026 से लागू होगा. उन्होंने बताया कि वाशिंगटन DC की धारणाएं उन्हें लेकर ठीक नहीं हैं और वे कभी उनकी नीतियों में फिट नहीं हो पाईं, इसलिए पद छोड़ रही हैं. हालांकि उनके इस्तीफे के ऐलान पर अभी तक वाशिंगटन डीसी की तरफ से प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की गई, लेकिन वे अपने फैसले पर अडिग हैं.

—विज्ञापन—

कैसे बनीं समर्थक से आलोचक?

बता दें कि मार्जोरी टेलर ग्रीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की करीबी हुआ करती थीं और उनके समर्थन में खुलकर बोलती थीं, लेकिन H-1B वीजा को लेकर टकराव होने के बाद वे उनकी आलोचना करने लगीं. वे अकसर कहती सुनी गईं कि उन्हें राष्ट्रपति ट्रंप की नीतियां पसंद नहीं हैं. दोनों के बीच कई मुद्दों पर पब्लिकली बहस हो चुकी है और एक दूसरे की आलोचना कर चुके हैं.

—विज्ञापन—

पिछले कुछ महीनों में ही दोनों के संबंध खराब हुए हैं. हाल ही में मार्जोरी टेलर ग्रीन और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच जेफरी एपस्टीन की फाइलों, विदेश नीति और हेल्थ केयर को लेकर बहस हुई थी, जिसे बाद ट्रंप ने उन्हें गद्दार और पागल का था. साथ ही राष्ट्रपति ट्रंप ने ऐलान किया था कि जब ग्रीन अगले साल चुनाव लड़ेंगी तो वे उनके खिलाफ अपना एक उम्मीदवार खड़ा करेंगे.

5 साल पहले आई थीं राजनीति में

बता दें कि मार्जोरी टेलर ग्रीन ने 5 साल पहले राजनीति में एंट्री की थीं और वे शुरुआत से ही डोनाल्ड ट्रंप की समर्थक रहीं. वे QAnon थ्योरी और श्वेत समुदाय को प्राथमिकता का समर्थन करती हैं, हालांकि उनकी इस विचारधारा का रिपब्लिकन लीडर्स ने विरोध किया, लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप ने उन्हें सही ठहराया. उन्होंने साल 2019 में मुस्लिम सांसदों पर विवादित बयान दिया था.

उन्होंने कहा था कि इल्हार उमर और रशीदा तलीब कांग्रेस की ऑफिशियल मेंबर नहीं हैं, क्योंकि उन्होंने कुरान की कसम खाकर शपथ ली थी, जबकि नियमानुसार बाइबल की शपथ लेनी चाहिए थी. बता दें कि मार्जोरी टेलर ग्रीन बिजनेसवूमेन भी हैं. उन्होंने साल 2021 में जॉर्जिया से चुनाव जीता था और साल 2026 तक के लिए हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स की सदस्य रहेंगी.

Read More at hindi.news24online.com