Stocks to Watch: सरकारी रेल कंपनी को मिला ₹181 करोड़ का ऑर्डर, सोमवार को शेयर पर रहेगी नजर – railway stocks to watch rail vikas nigam rvnl wins rs 181 crore order from ne railway here is details

RVNL ने सितंबर तिमाही के अपने वित्तीय नतीजों में मुनाफे में गिरावट दर्ज की है। कंपनी का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 19.7% गिरकर ₹230.3 करोड़ रह गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह ₹286.9 करोड़ था। हालांकि, संचालन से राजस्व 5.5% बढ़कर ₹5,123 करोड़ हो गया, जो पिछले साल ₹4,855 करोड़ था।

Read More at hindi.moneycontrol.com