Numerology Predictions 2026: मूलांक 2 वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2026? जानें करियर, लव और फाइनेंस का हाल!

Show Quick Read

Key points generated by AI, verified by newsroom

2026 Numerology 2 Predictions: अंकशास्त्र के अनुसार, मूलांक 2 वालों के लिए साल 2026 ज्ञान से भरा रहने वाला है. जो जातक उच्च शिक्षा, रिसर्च या कौशल विकास से जुड़े हैं, उनके लिए वर्ष 2026 कई अवसर प्राप्त हो सकते हैं. 

जिन भी जातकों का जन्म किसी भी महीने की 2, 11,20 और 29 को हुआ है, उनका मूलांक 2 होता है. अंकशास्त्र के अनुसार, मूलांक 2 वालों का व्यक्तित्व केयरिंग नेचर वाला होता है. चंद्रमा इनके स्वामी हैं. जिस वजह से ये काफी भावुक होते हैं.

मूलांक 2 वालों का स्वभाव

मूलांक 2 वालों की बनावट काफी आकर्षक होती है, इसके अलावा ये लोग काफी क्रिएटिव होते हैं. इन लोगों को किसी काम में सफलता न मिलने पर ये काफी निराश हो जाते हैं. ओवरथिंकिंग करने की काफी आदत होती है.

स्टूडेंट्स वर्ग के लिए समय उनके पक्ष में रहने वाला है. वर्ष 2026 रचनात्मक कौशल, संचार और सामाजिकता से भरा रहने वाला है. इस दौरान आपकी योग्यताओं का दायरा बढ़ेगा. रूके हुए कामों में तेजी आएगी. 

मूलांक 2 के लिए करियर प्रेडिक्शन

मूलांक 2 के ऐसे जातक जो लेखन, आर्ट, बैंक, कमशीन अधिकारी, ज्वेलरी का कार्य करते हैं, उनके लिए वर्ष 2026 सफलता से भरा रहने वाला है. नौकरीपेशा लोगों को भी कार्यक्षेत्र पर प्रमोशन मिलने की संभावना है.

साझेदारी में बिजनेस सोच समझकर करें. वित्तीय मामलों में किसी भी तरह की जल्दबाजी आपको मुसीबत में डाल सकती है. लेखन कार्य से जुड़े हुए लोगों को अपना टैलेंट दिखाने का भरपूर मौका मिलेगा. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को कड़ी मेहनत का फल मिल सकता है. 

मूलांक 2 के लिए रिश्ते प्रेडिक्शन

साल 2026 पति पत्नी के रिश्तों में नया आनंद ला सकता है. घरवालों की बात को मानने से रिश्तों में मजबूती आएगी. रिश्तों में अंहकार की भावना से बचें. वैवाहिक जीवन में पहले से अधिक स्थिरता आएगी. सिंगल जातकों को भी इस साल नई खुशखबरी मिल सकती है. वर्ष 2026 में विवाह के शुभ योग बन रहे हैं. 

मूलांक 2 के लिए फाइनेंस प्रेडिक्शन

साल 2026 सेहत के लिहाज से अच्छा बीतेगा. पहले से चली आ रही बीमारियों में राहत के संकेत दिख रहे हैं. पार्टनर की सेहत बिगड़ सकती है. इस दौरान खानपान का विशेष ध्यान रखें.

बिना वजह के मानसिक तनाव या ओवरथिंक करने से बचें. साल के मध्य में त्वचा, हड्डी, मधुमेह, छाती से जुड़ी समस्या देखने को मिल सकती है. 

मूलांक 2 के लिए उपाय

अंकशास्त्र के अनुसार, इस साल जरूरतमंदों को भोजन का दान करें. गाय को रोटी या केले खिलाएं. इसके अलावा चांदी के गिलास में पानी पीना लाभदायक रह सकता है. 

भाग्यशाली रंग- सुनहरा पीला, सफेद, हरा और नीला रंग आपके लिए शुभ रहेगा.

Disclaimer यहां दी गई जानकारी मान्यताओं और ज्योतिषीय विश्लेषण पर आधारित है. ABPLive.com किसी भी जानकारी की पुष्टि नहीं करता. किसी भी उपाय को अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें.

Read More at www.abplive.com