भारत-इजरायल के बीच फ्री ट्रेड डील की राह आसान, उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने ToR पर किए साइन

India And Israel Free Trade: भारत और इजरायल के बीच अब फ्री ट्रेड जल्द शुरू हो सकता है। भारत के वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल इस समय इजरायल दौरे पर हैं। तेल अवीव शहर में उन्होंने मुक्त व्यापार समझौते (Free Trade Agreement) की बातचीत औपचारिक रूप से शुरू करने के लिए Terms of Reference (ToR) पर हस्ताक्षर किए हैं।

ToR में एक दूसरे के माल की बाजार पहुंच के लिए टैरिफ और गैर-टैरिफ बाधाओं को खत्म करना है। कस्टम प्रक्रियाओं को आसान बनाना, तकनीक हस्तांतरण में सहयोग बढ़ाना और सेवा व्यापार को बढ़ावा देने के लिए नियमों को आसान बनाना शामिल है।

—विज्ञापन—

यह भी पढ़ें: US टैरिफ के खिलाफ भारत ने बनाया मास्टर प्लान, अब 40 देशों में इस तरह बनाएगा पैठ

इजरायल ने डेयरी, चावल, गेहूं और चीनी जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में भारत के बाजार में प्रवेश नहीं करने का आश्वासन दिया है।

तेल अवीव में इजरायल के अर्थव्यवस्था एवं उद्योग मंत्री नीर बरकत ने कहा कि आज हमने मुक्त व्यापार समझौते के लिए जिन संदर्भ शर्तों पर हस्ताक्षर किए हैं, वे हमें ऐसे काम करने में सक्षम बनाएंगी जो हम दुनिया के अन्य देशों के साथ नहीं कर पाते।

वहीं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इजरायल और भारत ने एक मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत शुरू करने का फैसला किया है। इससे बाजार तक पहुंच बढ़ेगी, पूंजी का प्रवाह बढ़ेगा, वस्तुओं और सेवाओं, दोनों में निवेश और व्यापार के द्वार खुलेंगे। व्यापार में आने वाली बाधाएं दूर होंगी और हमारे आर्थिक संबंधों को स्पष्टता, पूर्वानुमेयता और स्थिरता मिलेगी। कहा कि इजरायल और भारत दो रणनीतिक साझेदार हैं जिनके बीच गहरी दोस्ती और एक-दूसरे के प्रति परस्पर सम्मान है और जो बड़ी उपलब्धियों और व्यापक मित्रता के लिए नियत हैं।

यह भी पढ़ें: Israel-Iran War: अगर इजराइल-ईरान जंग में कूदा अमेरिका तो क्या होगा? ब्रिटेन भी कर रहा तैयारी

Read More at hindi.news24online.com