Heavy Rain in Vietnam: वियतनाम में भारी बारिश ने प्रलय मचा दी है, जिसने लोगों की जान ली और देश के कई शहरों को मलबे का ढेर बना दिया. पिछले 3 दिन से हो रही मूसलाधार बारिश से कई शहरों में बाढ़ आ गई है और लोग अपने घरों की छतों पर फंसे हैं. 3 दिन में 150 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश हो चुकी है, जिससे आई बाढ़ में बहने और दलदल में फंसने से करीब 41 लोग जान गंवा चुके हैं. वहीं कई लोग लापता बताए जा रहे हैं.
वियतनाम के पर्यावरण मंत्रालय के अनुसार, तूफान कालमाएगी वियतनाम में दस्तक दे चुका है.6 राज्यों में तबाही मची है और 50000 से ज्यादा घर बाढ़ के पानी में बह गए हैं. 60000 से ज्यादा लोग बेघर हैं और बाढ़ के पानी में फंसे हुए हैं. खूबसूरत समुद्री तटों के लिए पर्यटकों में मशहूर न्हा ट्रांग शहर बाढ़ के पानी में डूबा है. 10000 हेक्टेयर से ज्यादा एरिया में खड़ी धान की फसल बर्बाद हो गई है. लोगों के पालतू पशु और मुर्गियां तक बह गईं.
बचाव दल लोगों को बचाने के लिए मशक्कत कर रहे हैं.
Read More at hindi.news24online.com