Groww vs Angel One: Groww और Angel One स्टॉक ब्रोकिंग की दुनिया के दो बड़े लिस्टेड नाम हैं। एक तरफ है Groww, जिसने रिकॉर्ड स्पीड से देश का सबसे बड़ा ब्रोकर बनकर बाजार को चौंका दिया। दूसरी ओर Angel One है, जो सालों से प्रॉफिटेबल मॉडल पर टिका हुआ मजबूत दावेदार बना हुआ है।
अब जब दोनों कंपनियां स्टॉक मार्केट में लिस्टेड हैं, तो सवाल ये है कि किसका वैल्यूएशन सही, किसकी ग्रोथ दमदार और किस स्टॉक में किस तरह के निवेशकों के लिए ज्यादा मौके छिपे हैं? आइए एक्सपर्ट से जानते हैं इन सवालों के जवाब।
Groww का जोरदार डेब्यू, फिर गिरावट
Groww की पैरेंट कंपनी Billionbrains Garage Ventures के शेयरों की 12 नवंबर को अच्छी लिस्टिंग हुई थी। लिस्टिंग के बाद स्टॉक सिर्फ पांच ट्रेडिंग सेशंस में अपने IPO प्राइस से लगभग 94% चढ़कर ₹193.91 तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद तेज प्रॉफिट-बुकिंग शुरू हुई। 20 नवंबर को भी शेयर 7% से ज्यादा गिरकर NSE पर ₹157.69 पर ट्रेड कर रहा था।
गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप अब लगभग ₹97,000 करोड़ रह गया है, जो कुछ दिन पहले छुए ₹1 लाख करोड़ के स्तर से नीचे आ गया। दूसरी ओर, Angel One का शेयर ₹2,826 पर मामूली बढ़त के साथ ट्रेड हो रहा था और उसका मार्केट कैप करीब ₹25,725 करोड़ है। Groww का लगभग एक-चौथाई।

Groww vs Angel One: क्लाइंट बेस में कौन सबसे आगे
Groww एक्टिव क्लाइंट्स के मामले में भारत का सबसे बड़ा स्टॉकब्रोकर है। Zerodha दूसरे और Angel One तीसरे स्थान पर आते हैं। 2025 में Groww ने 1.3 करोड़ से ज्यादा एक्टिव क्लाइंट्स हासिल किए, जबकि Angel One के पास 76 लाख एक्टिव क्लाइंट्स हैं।
Groww vs Angel One: ग्रोथ स्टोरी और प्रॉफिटेबिलिटी
Vibhavangal Anukulakara के फाउंडर और एमडी सिद्धार्थ मौर्य के मुताबिक, Groww एक ग्रोथ स्टोरी है जबकि Angel One प्रॉफिटेबिलिटी की कहानी है। उन्होंने कहा कि Groww का स्केल और उसके ऐप का UI जिस तेजी से अपनाया गया, वह किसी और ब्रोकरेज ने हासिल नहीं किया।
लेकिन उनका कहना है कि Groww का वैल्यूएशन उसकी कमाई की तुलना में काफी आगे है। इसके मुकाबले Angel One का ब्रोकिंग + डिस्ट्रीब्यूशन मॉडल ज्यादा स्थिर, मार्जिन बेहतर और यूनिट इकॉनॉमिक्स मजबूत है। इसलिए मौजूदा स्तरों पर Angel One का रिस्क-रिवॉर्ड अधिक संतुलित दिखता है, जबकि Groww उन निवेशकों के लिए सही है जो महंगी वैल्यूएशन में भी निवेश करने को तैयार हैं।
Groww vs Angel One: निवेशकों के लिए दो अलग रास्ते
INVasset PMS के रिसर्च एनालिस्ट यश चौहान कहते हैं कि भारत का ब्रोकरेज सेक्टर आने वाले वर्षों में रिटेल भागीदारी बढ़ने से बड़ा लाभ उठाने वाला है। लेकिन Groww और Angel One निवेशकों के लिए दो पूरी तरह अलग प्रोफाइल पेश करते हैं। Groww तेजी से क्लाइंट जुटाने में नंबर-1 है और इसका मार्केट कैप भी बढ़कर ₹1 लाख करोड़ से ऊपर जा चुका है।
दूसरी तरफ Angel One अपनी पुरानी और स्थापित फ्रेंचाइजी के साथ ज्यादा प्रॉफिटेबल मॉडल चला रहा है और FY25 की रेवेन्यू और PAT ग्रोथ उसकी ऑपरेटिंग लेवरेज दिखाती है। चौहान के मुताबिक, Groww हाई ग्रोथ और हाई-बेटा चाहने वालों के लिए बेहतर है। वहीं, स्थिर कमाई और वाजिब वैल्यूएशन चाहने वालों के लिए Angel One अच्छा विकल्प है।

Groww vs Angel One: वैल्यूएशन में बड़ा अंतर
Swastika Investmart की शिवानी न्याती के अनुसार Groww और Angel One एक ही सेक्टर में काम करते हुए भी स्केल, प्रॉफिटेबिलिटी और वैल्यूएशन में काफी अलग हैं। Groww का नेट प्रॉफिट मार्जिन 47% है, जबकि Angel One का 22%। Groww का RoNW 37% है, Angel One का 21%।
इसी अंतर की वजह से Groww FY25 की अर्निंग्स के मुकाबले 40-41x वैल्यूएशन पर ट्रेड करता है, जबकि Angel One 20x पर। न्याती का कहना है कि Groww में तेज ग्रोथ पहले ही प्राइस्ड-इन है और इसका डिजिटल-फर्स्ट मॉडल इसे लंबी अवधि में और स्केलेबिल बनाता है। वहीं, Angel One ज्यादा स्थिर और वैल्यू-फोकस्ड निवेशकों के लिए सही है।
Groww vs Angel One: किसकी कमाई मजबूत?
Bonanza के नितिन जैन के मुताबिक, Groww की FY25 रेवेन्यू ₹3,901.7 करोड़ रही, जो पिछले तीन साल में 85% CAGR से बढ़ी है। Angel One की FY25 रेवेन्यू ₹5,238.3 करोड़ रही, हालांकि उसकी ग्रोथ रफ्तार 32% CAGR है। प्रॉफिट में Groww आगे दिखता है। इसके PAT और ऑपरेटिंग मार्जिन Angel One से बेहतर रहे और Groww का कंट्रीब्यूशन मार्जिन 44.9% है। वहीं Angel One का 22.3%।
हालांकि Angel One का रेवेन्यू मॉडल ज्यादा डायवर्सिफाइड है। उसकी 63% आय ब्रोकरेज से आती है। वहीं, Groww अपनी 84.5% टॉपलाइन ब्रोकरेज पर निर्भर करता है। इसका मतलब है कि Groww बाजार के उतार-चढ़ाव और नियमों में बदलाव के प्रति ज्यादा संवेदनशील है।

Groww vs Angel One: कौन-सा स्टॉक किसके लिए?
जैन के मुताबिक, Groww उन निवेशकों के लिए बेहतर है जो तेज ग्रोथ और हाई वैल्यूएशन के बावजूद भविष्य की स्केलिंग पर दांव लगाना चाहते हैं। इसका बिजनेस तेजी से बढ़ रहा है, इसलिए हाई-ग्रोथ थीम पसंद करने वालों को यह सूट करता है।
वहीं Angel One उन निवेशकों के लिए सही है जो स्थिर मुनाफा, मजबूत मार्जिन और वाजिब वैल्यूएशन चाहते हैं। इसका बिजनेस मॉडल अधिक डायवर्सिफाइड है और जोखिम भी कम है। दोनों कंपनियों के वैल्यूएशन में बड़ा अंतर है, इसलिए निवेश करने से पहले उनकी स्थिरता और नियामकीय बदलावों के संभावित असर को ध्यान में रखना जरूरी है।
Groww vs Angel One: शेयरों का हाल
Groww की पैरेंट कंपनी Billionbrains Garage Ventures Ltd का शेयर गुरुवार को 7.93% की गिरावट के साथ 156.41 रुपये पर बंद हुआ। इससे एक दिन पहले स्टॉक में 10% का लोअर सर्किट लगा था। अब लिस्टिंग के बाद की बढ़त सिर्फ 19.10% है। हालांकि, आईपीओ निवेशक अभी भी 56% फायदे में हैं। उनका रिटर्न एक वक्त 94% तक पहुंच गया था। इसका मार्केट कैप 96.67 हजार करोड़ रुपये है।
वहीं, Angel One का शेयर 0.07% की मामूली बढ़त के साथ 2,816.00 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 1 महीने में स्टॉक ने 12.66% का रिटर्न दिया है। हालांकि, बीते 6 महीने के दौरान स्टॉक में 1.40% और 1 साल में 3.56% की मामूली तेजी आई है। 5 साल में इसने 130.88% का रिटर्न दिया है। Angel One का मार्केट कैप 25.57 हजार करोड़ रुपये है।
Groww share price: 94% की तेजी के बाद लोअर सर्किट, समझिए क्या कह रहे वैल्यूएशन-फ्री फ्लोट के आंकड़े
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com