Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में ‘सोनू भिड़े’ का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस पलक सिधवानी शो से बाहर आने के बाद लगातार सुर्खियों में बनी रहीं. हाल ही में एक्ट्रेस ने दावा किया था कि शो छोड़ने के दौरान मेकर्स ने कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने पर उन्हें लीगल एक्शन की धमकी दी थी, जिससे उनका बाहर आना बेहद मुश्किल हो गया था. इस खुलासे के बाद मामला तेजी से चर्चा में आ गया.
अब नीला फिल्म प्रोडक्शंस ने इस विवाद पर अपना आधिकारिक बयान जारी किया है, जिसमें साफ कहा गया है कि दोनों पक्षों के बीच सभी मुद्दे आपसी सहमति से सुलझ चुके हैं. आइए बताते हैं स्टेटमेंट में आगे क्या कुछ कहा गया है.
नीला प्रोडक्शन का आधिकारिक बयान
स्टेटमेंट में कहा गया, “नीला फिल्म प्रोडक्शंस यह स्पष्ट करना चाहता है कि कंपनी और पलक सिधवानी के बीच सभी मामले आपसी सहमति से सुलझ गए हैं. हम उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं. कंपनी ने हमेशा कई कलाकारों और क्रिएटिव टैलेंट को आगे बढ़ाया है, जिन्होंने इंडस्ट्री में सफल करियर बनाया है.”
आगे लिखा है, “हम एक प्रोग्रेसिव और फैमिली-फ्रेंडली एंटरटेनमेंट देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. साथ ही हम कलाकारों और टीम मेंबर्स के लिए एक फेयर, ट्रांसपेरेंट और सपोर्टिव माहौल बनाते हैं, जिससे हर व्यक्ति को सम्मान मिले.”
सेट से इमोशनल गुडबाय
पलक सिधवानी ने 2024 में शो के सेट से अपने आखिरी दिन की कई तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें वे दिलीप जोशी, मंदार चंदवादकर समेत कई एक्टर्स के साथ नजर आ रही थीं. उन्होंने एक लंबा पोस्ट लिखकर शो के पांच साल के सफर को याद किया था.
उन्होंने लिखा था, “पांच साल के इस सफर ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है. चाहे साथी कलाकार हों या हेयर, मेकअप और स्पॉट टीम- हर किसी से मैंने कुछ न कुछ सीखा. आखिरी दिन की विदाई भावुक कर देने वाली थी और इन यादों को मैं हमेशा संजोकर रखूंगी.”
यह भी पढ़ें- De De Pyaar De 2 Box Office Records: अजय देवगन की फिल्म ने रचा इतिहास, वर्ल्डवाइड कमाई में अपनी ही फिल्म को पछाड़ा, अब नजर 80 करोड़ वाली मूवी पर
Read More at www.prabhatkhabar.com
