नीलकमल सिंह का ‘छू के पानी शराब कS देबू’ इंटरनेट पर वायरल, धांसू लिरिक्स और जबरदस्त रोमांस ने बटोरे ताबड़तोड़ व्यूज

Neelkamal Singh Bhojpuri Song: भोजपुरी के पॉपुलर सिंगर नीलकमल सिंह एक बार फिर अपने नए धमाकेदार गाने के साथ दर्शकों के बीच लौट आए हैं. उनका लेटेस्ट ट्रैक ‘छू के पानी शराब कS देबू’ हाल ही में T-Series Hamaar Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ और सिर्फ 24 घंटे में इस गाने ने 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है.

गाने में नीलकमल सिंह और प्रियंका सिंह की जोड़ी के साथ फीमेल फेस के रूप में शिवोना सिन्हा नजर आ रही हैं. वीडियो में दोनों की बेहतरीन केमिस्ट्री, लिरिक्स और धमाकेदार डांस मूव्स ने फैंस को दीवाना कर दिया है. ऐसे में आइए आपको इस गाने की डिटेल्स देते हैं.

यहां देखें नीलकमल के नए गाने का म्यूजिक वीडियो-

गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छाया

नीलकमल सिंह ने गाने की रिलीज की जानकारी शेयर करते हुए लिखा, “इंतजार खत्म—‘Chhu Ke Paani Sharab Ka Debu’ अब रिलीज हो चुका है!” अब रिलीज के 24 घंटे के अंदर ही गाने ने 35 हजार से ज्यादा लाइक्स और एक मिलियन से ज्यादा व्यूज बटोर लिए हैं.

वीडियो में शिवोना, नीलकमल से अपने प्यार का इजहार करती नजर आती हैं, वहीं नीलकमल मजेदार अंदाज में कहते हैं कि वह कागज को फूल कर देंगी और उन्हें शरीफ होने के बावजूद ‘खराब’ कर देंगी, छूकर पानी शराब कर देंगी. इस रोमांटिक-फन टच ने गाने को और भी मजेदार बना दिया है.

यह भी पढ़ें– Bhojpuri: कल्पना पटवारी के गाने ‘दिल में समाइलू’ पर रानी रानी चटर्जी का डांस रील वीडियो इंटरनेट पर छाया, फैंस बोले- भोजपुरी क्वीन

फैंस का रिएक्शन

यूट्यूब कमेंट सेक्शन में फैंस का प्यार साफ झलकता है. एक यूजर ने लिखा, “एकदम ललनटॉप सॉन्ग है नीलकमल भैया जी.” वहीं दूसरे ने कमेंट किया, “जब नीलकमल भैया गाते हैं, तो सीधे दिल पर लगता है!”

जबकि, कई फैंस ने हार्ट और फायर इमोजी के साथ अपनी पसंद जाहिर की.

गाने की पूरी टीम

  • सिंगर: नीलकमल सिंह, प्रियंका सिंह
  • फीमेल फीचर: शिवोना सिन्हा
  • लिरिक्स: आशुतोष तिवारी
  • म्यूजिक: प्रियांशु सिंह
  • वीडियो: ब्रदरहुड फिल्म्स
  • डायरेक्टर: सुमित कुमार
  • रिकॉर्डिस्ट: बृजेश बागी
  • कोरियोग्राफर: सुमित कुमार

यह भी पढ़ें- Astha Singh Bhojpuri Song: शिल्पी राज की आवाज में ‘सुरुज भगवान’ गाने में आस्था सिंह की अदाएं छाईं, रितेश उपाध्याय संग केमिस्ट्री ने जीता फैंस का दिल

Read More at www.prabhatkhabar.com