KEC Intl share price : पावर ग्रिड ने दिया झटका, करीब 6% टूटा, KEC इंटरनेशनल का शेयर – kec international share price power grid gave a shock shares fell by about 6 percent

KEC Intl share price : नए टेंडर पर रोक से KEC इंटरनेशनल का शेयर 6 फीसदी टूटा है। पावरग्रिड ने कंपनी पर नौ महीने तक टेंडर्स में हिस्सा लेने पर रोक लगा दिया है। हालांकि कंपनी ने कहा है कि इस रोक से मौजूदा प्रोजेक्ट्स पर कोई असर नहीं होगा। शेयर की चाल पर नजर डालें तो फिलहाल ये शेयर 45.95 रुपए यानी 5.88 फीसदी की गिरावट के साथ 736 रुपए के आसपास दिख रहा। आज का इसका दिन का लो 724.70 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 2,151,546 शेयर के आसपास है।

KEC Intl में तेज गिरावट क्यों?

स्टॉक में आई तेज गिरावट की वजह पर नजर डालें तो पावर ग्रिड ने कंपनी पर नए टेंडर में हिस्सा लेने से रोक लगा दी है। कंपनी 9 महीने PGCIL के नए टेंडर में हिस्सा नहीं ले सकेगी। 18 नवंबर से ही पावर ग्रिड ने ये फैसला लागू किया है। कंपनी पर करार की शर्तों के उल्लंघन के चलते ये रोक लगी है। रोक का मौजूदा प्रोजेक्ट पर कोई असर नहीं होगा।

रोक पर KEC Intl की प्रतिक्रिया

इस रोक पर KEC Intl की प्रतिक्रिया में कहा गया है कि कंपनी कानूनी विकल्पों का विचार कर रही है। पावर ग्रिड से फैसले पर विचार करने की गुजारिश की जाएगी। पावर ग्रिड के इस फैसले का कंपनी के कामकाज पर खास असर नहीं होगा। कंपनी की ऑर्डरबुक मजबूत है। टेंडर पाइपलाइन भी बेहतर है।

ब्रोकरेज की राय

KEC International पर प्रभुदास लीलाधर का बुलिश नजरिया है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर 11 नवंबर, 2025 को जारी अपनी रिसर्च रिपोर्ट में 932 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक की रेटिंग ‘Accumulate’ से बढ़ा कर ‘Buy’ की है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com