आनंद राठी के शेयरों में लगातार 10वें दिन तेजी, लिस्टिंग के बाद से अब तक 87% उछला भाव – anand rathi share and stock brokers shares up for 10th straight day adding 52 percent in period

आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स लिमिटेड (ARSSBL) के शेयरों ने सोमवार 17 नवंबर को अपना नया ऑलटाइम हाई छुआ। कंपनी के शेयर दिन में कारोबार के दौरान 5.5% तक बढ़कर 774 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए। यह लगातार 10वां दिन है जब आनंद राठी के स्टॉक में तेजी जारी रही है। इन 10 दिनों में इस शेयर ने 52% तक की तेजी आ चुकी है।

आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स के शेयर 30 सितंबर को स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग के बाद से अब तक इस स्टॉक में कुल 87% उछल चुका है, जो निवेशकों की मजबूत रुचि को दिखाता है। 17 नवंबर को कारोबार के अंत में, आनंज राठी के शेयर 4.79% की तेजी के साथ 768.50 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा था।

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, मार्केट एनालिस्ट्स ने कंपनी की लगातार बढ़ती अर्निंग्स, मुनाफे और कस्टमर बेस को इसकी प्रमुख ताकत बताया है। हालांकि, उनका यह भी कहना है कि भारत के ब्रोकिंग इंडस्ट्री में कॉमपिटीशन काफी बड़ा है और इसके चलते कंपनी को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा।

आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स के IPO को निवेशकों का जबरदस्त समर्थन मिला था। कंपनी के आईपीओ का साइज 745 करोड़ रुपये था और आखिरी दिन तक यह आईपीओ करीब 20.66 गुना सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ का प्राइस बैंड 393-414 रुपये प्रति शेयर था।

यह आईपीओ पूरी तरह से नए इक्विटी शेयरों का था और इसमें किसी भी प्रकार का OFS शामिल नहीं था। कंपनी ने बताया कि IPO से जुटाए गए ₹550 करोड़ को लॉन्ग-टर्म वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा, जबकि बाकी राशि का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए खर्च की जाएगी।

‘आनंद राठी’ ब्रांड के तहत कंपनी उन सेवाओं में सक्रिय है जिनमें ब्रोकिंग, मार्जिन ट्रेडिंग और फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स का वितरण शामिल है। कंपनी रिटेल निवेशकों से लेकर हाई नेटवर्थ (HNIs), अल्ट्रा-HNIs और संस्थागत निवेशकों तक के बड़े कस्टमर बेस को सेवाएं देती है।

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com