आजम खान फिर जाएंगे जेल? MP/MLA कोर्ट ने लिया कस्टडी में, बेटा भी दोषी करार

रामपुर। यूपी के रामपुर जिले से सोमवार को समाजवादी पार्टी को बड़ी झटके देने वाली खबर सामने आई है। MP/MLA कोर्ट ने आजम खान (Azam Khan) और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम (Abdullah Azam) को दोषी करार देते हुए कस्टडी में ले लिया है। मामला अब्दुल्ला आजम (Abdullah Azam)  के दो पैन कार्ड रखने से जुड़ा है। यह मुकदमा भाजपा विधायक आकाश सक्सेना (BJP MLA Akash Saxena) ने वर्ष 2019 में दर्ज कराया था। सपा नेता आजम खान (Azam Khan)  भी इस केस में सह-आरोपी हैं। कोर्ट द्वारा सज़ा का फैसला थोड़ी देर में सुनाया जाएगा।

पढ़ें :- UP News : सपा नेता आजम खान भड़काऊ भाषण केस में बरी, कोर्ट को नहीं मिल पाए साक्ष्य

अब्दुल्ला आजम (Abdullah Azam)  पर यह आरोप था कि उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ने की न्यूनतम उम्र पूरी न होने पर भी खुद को योग्य दिखाने के लिए दस्तावेजों में हेरफेर की। जांच में सामने आया कि अपनी उम्र अधिक दर्शाने के लिए उन्होंने एक अलग पैन कार्ड बनवाया था। इस पूरी प्रक्रिया में उनके पिता आजम खान (Azam Khan) की भूमिका होने का भी संदेह जताया गया, जिस पर उन्हें साज़िश रचने का आरोपी बनाया गया। सभी सबूतों और गवाही की पड़ताल के बाद अदालत ने दोनों, आजम खान (Azam Khan) और अब्दुल्ला आज़म (Abdullah Azam) को इस मामले में दोषी करार दिया है।

Read More at hindi.pardaphash.com