Bank Nifty at record high : बैंक निफ्टी ने हिट किया नया लाइफ टाइम हाई, मजबूत टेक्निकल इंडीकेटर दे रहे और तेजी आने के संकेत – bank nifty hits new lifetime high strong technical indicators indicate further upside

Bank Nifty Today : बैंक निफ्टी ने सोमवार 17 नवंबर को एक नया लाइफ टाइम हाई बनाया है। इस इंडेक्स ने अपनी बढ़त का सिलसिला जारी रखते हुए आज सुबह के कारोबार में और मजबूती हासिल की है। ​​शुरुआती कारोबार में यह 0.8 प्रतिशत की बढ़त के साथ 58,968.65 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया और पिछले बंद भाव से 451 अंक ऊपर कारोबार करता दिख। बैंक निफ्टी में तेजी व्यापक स्तर पर आई है और सभी 12 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।

केनरा बैंक के शेयर में सबसे ज़्यादा बढ़त रही और यह 2.55 प्रतिशत बढ़कर 149.8 रुपये पर पहुंच गया। एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक 2.54 प्रतिशत बढ़कर 913.25 रुपये पर पहुंच गया। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 2.3 प्रतिशत बढ़कर 82.28 रुपये पर पहुंच गया। पंजाब नेशनल बैंक 1.84 प्रतिशत बढ़कर 124.46 रुपये पर पहुंच गया। बैंक ऑफ बड़ौदा 1.83 प्रतिशत बढ़कर 292 रुपये के आसपास चला गया है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com