निरहुआ का नया गाना ‘बलमा बड़ा नादान’ हुआ रिलीज, ऑन स्क्रीन पत्नी से दूर भागते दिखे दिनेश लाल यादव

Nirahua New Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के पॉपुलर सिंगर और एक्टर दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ के गाने आते ही सोशल मीडिया पर धूम मचाने लगते हैं. इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बलमा बड़ा नादान 2’ को लेकर चर्चा में है. फिल्म का टाइटल ट्रैक ‘बलमा बड़ा नादान’ रिलीज हो गया है. सॉन्ग में निरहुआ के साथ ऋचा दीक्षित नजर आ रही है. फिल्म में उन दोनों के अलावा विजय महादेव गोस्वामी, पुष्पा वर्मा, संजय पांडेय, मनोज सिंह टाइगर, अनूप अरोड़ा अहम किरदार निभाते दिखेंगे. आइए आपको ‘बलमा बड़ा नादान’ के बारे में बताते हैं.

‘बलमा बड़ा नादान’ गाना हुआ रिलीज

निरहुआ की फिल्म ‘बलमा बड़ा नादान 2’ का टाइटल ट्रैक ‘बलमा बड़ा नादान’ जीएमजे – ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन – भोजपुर चैनल पर यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. सॉन्ग को प्रियंका सिंह ने अपनी आवाज दी है और इसके बोल विनय बिहारी ने लिखा है. म्यजिक डायरेक्ट मधकुर आंनद है और डायरेक्टर महमूद आलम है. पिंक साड़ी में एक्ट्रेस बहुत खूबसूरत लग रही है. वीडियो में ऋचा अपने ऑन स्क्रीन पति से प्यार की बातें करने कह रही. हालांकि उनके पति उनसे भागते दिख रहे हैं. सॉन्ग इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. ‘बलमा बड़ा नादान’ गाने पर मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, भोजपुरी का नंबर वन हीरो निरहुआ बेस्ट हीरो. एक यूजर ने लिखा, बहु अच्छा गाना है. एक यूजर ने लिखा, सॉन्ग देखकर मजा आ गया. एक यूजर ने लिखा, भैया फिल्म कब आएगी. एक यूजर ने लिखा, रिलीज डेट क्या है.

यहां देखें पूरा वीडियो-

जानें ‘बलमा बड़ा नादान 2’ के बारे में

निरहुआ की फिल्म ‘बलमा बड़ा नादान 2’ का निर्देशन महमूद आलम कर रहे हैं और इसके गाने लाल यादव, विनय बिहारी और जाहिद अख्तर ने लिखे हैं. फिल्म मैड मूवीज और आलम ब्रदर्स प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है. फिल्म को लेकर दर्शक काफी उत्साहित है.

यह भी पढ़ें– Shilpi Raj Bhojpuri Song: शिल्पी राज का नया भोजपुरी गाना ‘हमार मरद काहे भावता’ हुआ रिलीज, वीडियो ने मचाया बवाल

यह भी पढ़ें- Arvind Akela Kallu New Bhojpuri Song: अरविंद अकेला कल्लू का नया गाना ‘सरसों के साग’ ने मचाया धूम, ट्यूब टॉप में बेहद हसीन लगी सपना चौहान

Read More at www.prabhatkhabar.com