भारत का एकमात्र राज्य जो नहीं बना कभी अंग्रेजों का गुलाम, जहां जानिए पूरी कहानी

Goa News: भारत प्राचीन काल से ही अपनी संस्कृति, अपार प्राकृतिक संसाधनों और उन्नत व्यापारिक तंत्र के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध रहा है. इसी संपन्नता ने विदेशी शक्तियों का ध्यान भारत की ओर आकर्षित किया और ब्रिटिश हुकूमत ने धीरे-धीरे पूरे देश पर अपना नियंत्रण कर लिया. करीब 200 वर्षों के शासन ने देश के अधिकतर हिस्सों को प्रभावित किया. इस दौरान किसानों से लेकर मजदूरों तक सभी वर्गों को अत्याचार का सामना करना पड़ा. ब्रिटिश शासन ने अपने फायदे के लिए कई कड़े कानून लागू किए और समाज के हर तबके को दबाने की कोशिश की, लेकिन इस बीच एक ऐसा भारतीय राज्य भी था, जिसने कभी भी अंग्रेजों की गुलामी स्वीकार नहीं की.

पुर्तगालियों का लगभग 400 सालों तक रहा गोवा में शासन

कई लोगों को यह जानकर आश्चर्य होता है कि भारत में एक ऐसा राज्य भी मौजूद है, जिस पर ब्रिटिश साम्राज्य का शासन कभी नहीं चला. यह राज्य है गोवा. दरअसल, अंग्रेजों से बहुत पहले पुर्तगाली भारत आ चुके थे. 1498 में वास्को-डी-गामा कालीकट तट पर पहुंचा और यहीं से पुर्तगालियों का व्यापार और प्रभाव बढ़ने लगा. अंग्रेजों और पुर्तगालियों के बीच कई बार संघर्ष भी हुए, लेकिन गोवा पर ब्रिटिशों का कब्जा कभी नहीं हो पाया. पुर्तगाली करीब 400 सालों तक यहां शासन करते रहे और वे भारत आने वाले पहले और छोड़ने वाले आखिरी यूरोपीय थे. इसलिए गोवा पूरी तरह ब्रिटिश शासन से अलग रहा.

—विज्ञापन—

यह भी पढ़ें- राजस्थान का अनोखा मंदिर, जहां होती है ‘बुलेट बाइक’ की पूजा, लोग चढ़ाते है ये चढ़ावा

भारत में कुल 28 राज्य और 8 केंद्र शासित

अब यदि भारत में कुल 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश मौजूद हैं. जनसंख्या की दृष्टि से उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है, जबकि क्षेत्रफल के आधार पर राजस्थान सबसे बड़ा राज्य माना जाता है. राजस्थान लगभग 3.42 लाख वर्ग किलोमीटर में फैला है. भारत का प्रत्येक राज्य अपनी संस्कृति, भाषा और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के कारण विशेष पहचान रखता है. इन्हीं में गोवा एक अनोखा उदाहरण है, गोवा इस वजह से भी खास है कि यह देश का एकमात्र ऐसा राज्य है, जो कभी अंग्रेजों की गुलामी का हिस्सा नहीं बना.

—विज्ञापन—

यह भी पढ़ें- ‘भारत की स्वाधीनता के पक्षधर थे भगवान बिरसा मुंडा’, जनजाति भागीदारी उत्सव में बोले सीएम योगी

Read More at hindi.news24online.com