‘मुझे कहा तुम्हारी शादी हो गई, अपने घर जाओ, भगवान न करे कोई बेटी…’, रोते हुए और क्या बोलीं रोहिणी?


लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के परिवार से रिश्ता तोड़ने के ऐलान के बाद से बिहार की राजनीति गरमाई हुई है. इस बीच रोहिणी आचार्य ने फिर  जब पूछा गया कि आपको चप्पल किसने मारी थी? इस पर उन्होंने कहा कि तेजस्वी से पूछिये. संजय यादव और रमीज से जाकर पूछिए. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि मुझे कहा गया कि तुम्हारी शादी हो गई, अपने घर जाओ. भगवान न करे कोई बहन-बेटियां मेरी जैसी हो.

रोहिणी आचार्य ने कहा, “मुझे जो कुछ भी बोलना था, मैंने सोशल मीडिया पर कह दिया है.” चप्पल मारने के सवाल पर उन्होंने कहा, ”जो कुछ भी हुआ, उसके बारे में मैंने झूठ नहीं बोला है. रोहिणी जो बोलती है सच बोलती है. जिसे भी इसका खंडना करना है मेरे सामने आकर करे. आप ये सब तेजस्वी यादव, संजय यादव, राहेल यादव और रमीज से जाकर पूछिए.

मेरे पिता हमेशा मेरे साथ खड़े रहे- रोहिणी आचार्य

उन्होंने ये भी कहा, ”मेरे पिता हमेशा मेरे साथ खड़े रहे हैं. कल मेरे माता-पिता रो रहे थे. मेरी बहनें भी मेरे लिए रो रही थी. भगवान ने मुझे सौभाग्य दिया है कि मुझे ऐसे माता-पिता मिले हैं. मुझे बस इतना ही कहना है कि भगवान न करे कि आपलोगों के भी घर में कभी मेरी जैसी बहन-बेटियां हों. जिस घर में भाई हो, वहां केवल उन्हें ही परिवार के लिए योगदान करना चाहिए. सारा बलिदान बेटी लोग दे और कुछ सवाल पूछे तो बोल दीजिए कि तुम्हारी शादी हो गई है, अब अपने ससुराल जाओ. 

मैं मुंबई अपने ससुराल जा रही हूं- रोहिणी आचार्य

उन्होंने ये भी कहा, ”मैने अभी अपने भाई को अस्वीकार किया है. मेरे माता-पिता और मेरी बहनें मेरे साथ हैं. मैं मुंबई अपने ससुराल जा रही हूं. इन ये सब तमाशा देखकर मेरी सास मेरे लिए बहुत चिंतित हैं और वो रो रही हैं. उन्होंने मुझे वापस बुला लिया है. मैं अपनी सास के पास जा रही हूं.”

तेजस्वी यादव और संजय यादव पर रोहिणी का आरोप

रोहिणी आचार्य ने शनिवार (15 नवंबर) को आरोप लगाते हुए कहा था कि तेजस्वी यादव, संजय यादव और रमीज ने मुझे परिवार से निकाला है. उन्होंने ये भी दावा किया था कि इन लोगों का नाम लेने पर आपको गालियां दी जाएंगी और आपको चप्पल उठाकर मारा जाएगा. उन्होंने ये भी कहा था कि संजय यादव और रमीज़ का नाम लेने पर आपको घर से निकाल दिया जाता है, बेइज्जत किया जाता है.”

Read More at www.abplive.com