Bihar Election Results : बिहार में NDA की महाविजय, बाजार दिग्गजों से जानिए शेयर बाजार के लिए क्या हैं इसके मायने – bihar election results nda wins bihar election learn from market leaders what this means for the stock market

Bihar Election : बिहार चुनाव के नतीजे सभी अनुमानों से अच्छे आए हैं। NDA की इस बड़ी जीत का मार्केट और आगे के रिफॉर्म्स के लिए क्या मायने होगा,इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि बिहार में NDA की महाविजय हुई है। NDA को अनुमान से भी बेहतर जीत मिली है। बिहार में NDA को एग्जिट पोल्स के अनुमानों से भी ज्यादा सीटें मिली हैं। बिहार में NDA डबल सेंचुरी के पार जाता दिख रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि BJP की इस जबरदस्त जीत से सियासी स्थिरता आएगी। अब बाजार को किसी भी अस्थिरता का अंदेशा नहीं रहेगा। आगे और भी बड़े रिफॉर्म संभव हैं। बाजार यहां से और मजबूती के साथ आगे बढ़ने को तैयार है। बाजार के लिए अब अगला ट्रिगर US से ट्रेड डील है। अगर कोई अच्छी डील हो जाती है तो बाजार में जोर से भागेगा।

बाजार में आज दिन भर लाल निशान में रहने के बाद क्लोजिंग के कुछ देर पहले रिकवर हुआ। इस रिकवरी के दम पर यह किसी तरह हरे निशान में बंद हुआ। इस पर अनुज सिंघल ने कहा कि एक दिन के रिएक्शन पर मत जाइये। बिहार का फैसला भारी पॉजिटिव ट्रिगर है। इससे देश में राजनैतिक स्थिरता पर मुहर लग चुकी है। अब दिल्ली से नए रिफॉर्म्स की झड़ी लगेगी। बाजार में अब बने रहें और गिरावट में खरीदारी करें।

मार्केटस्मिथ इंडिया के एक नोट में कहा गया है बिहार चुनाव के नतीजों का असर एक-दो दिन तक ही रहेगा। उसके बाद, बाजार का फोकस फिर से अर्निंग्स, सरकार की नितियों,मैक्रो आंकड़ो और राजकोषीय अनुशासन पर हो जाएगा। शेयर बाजार में निवेश के लिहाज से इंफ्रा और खपत के जुड़े शेयर अच्छे लग रहे हैं।

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि बैंकिंग और एफएमसीजी शेयरों के सपोर्ट से बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की बंपर जीत ने बाजार के सेंटीमेंट को और मजबूत किया। वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के नतीजों से अच्छे संकेत और महंगाई में नरमी के चलते वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाही के अर्निंग्स के आंकड़े उम्मीद के बेहतर रह सकते हैं। लेकिन बाजार को आगे की तेजी के लिए कुछ और ट्रिगर्स की तलाश है। अगर आरबीआई की अगली बैठक और ट्रेड डील से अच्छी खबर आती है तो बाजार में और तेजी आ सकती है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com