सुपरस्टार गोविंदा की अचानक बिगड़ी तबीयत , दोस्त ने बताया हाल – आचनक उनकी उनकी याददाश्त चली गई थी…

बॉलीवुड दिग्गज अभिनेता गोविंदा अपने घर में अचानक बेहोश होकर गिर गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक्टर के दोस्त और वकील ललित बिंदल ने एक  मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान अभिनेता की सेहत के बारे में जानकारी दी।  गोविंदा आधी रात अपने घर में बेहोश हो गए थे। इसके बाद  उन्हें मुंबई स्थित जुहू के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक्टर के दोस्त और उनके कानूनी सलाहकार ललित बिंदल ने मीडिया से बात करते हुए अभिनेता के साथ कब, क्या हुआ और उनकी हालत अब कैसी है इसके बारे में बताया।

पढ़ें :- Suneeta ahuja: गोविंदा को लेकर फिर बोलीं सुनीता अहूजा, कहा- काफी है ये जन्म पत्नी से ज्यादा वो हीरोइनों के साथ…

उनकी याददाश्त चली गई…

गोविंदा के दोस्त और वकील ललित बिंदल ने कहा, ‘कल शाम उन्हें डिसओरिएंटेशन अटैक हुआ। वो अपने घर पर थे, अचानक उनकी याददाश्त चली गई, जिससे वो भ्रमित हो गए और बेहोश हो गए। इस तरह के अटैक में व्यक्ति कुछ समय के लिए अपनी याददाश्त खो देता है या सही से पहचान नहीं पाता कि वह कहां है और क्या कर रहा है। उनकी तबीयत ठीक नहीं थी, थोड़ी कमजोरी और बेचैनी भी महसूस हो रही थी।

हमने डॉक्टर से बात की, लेकिन…
आगे उन्होंने बताया, ‘इसके बाद हमने पहले डॉक्टर से सलाह ली और दवा शुरू की लेकिन रात में वे फिर से बेचैन हो गए। तब मैंने उन्हें रात करीब 1 बजे अस्पताल में भर्ती कराया। वह फिलहाल डॉक्टर की निगरानी में हैं। सभी जरूरी जांच किए गए हैं, रिपोर्ट्स आना अभी बाकी है। डॉक्टरों ने रूटीन जांच भी किया है। हम डॉक्टर की अगली सलाह का इंतजार कर रहे हैं, उसी के बाद आगे का फैसला लेंगे।’

घटना के दौरान परिवार के लोग नहीं थे मौजूद
ललित बिंदल ने आगे बताया कि जब यह घटना हुई, तब परिवार के सदस्य घर पर मौजूद नहीं थे। उन्होंने कहा, ‘गोविंदा जी की पत्नी सुनीता जी शादी में गई हुई हैं और उस समय परिवार के बाकी सदस्य भी बाहर थे। सूचना मिलते ही एक एक करके सभी परिजन वापस आ गए।

पढ़ें :- इच्छाधारी नाग बनेंगे कार्तिक आर्यन, शुरू हुई फिल्म की शूटिंग, एक्टर ने तस्वीर शेयर कहा- हर हर महादेव

गोविंदा के मैनेजर ने दी हेल्थ अपडेट
अभिनेता गोविंद के मैनेजर शशि सिन्हा ने एक चैनल से बताया, ‘वह फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में हैं और होश में हैं। डॉक्टर दोपहर 12 बजे के आसपास उनकी स्थिति की समीक्षा करेंगे, जिसके बाद आगे का फैसला लिया जाएगा। उनके मेडिकल टेस्ट अभी आने बाकी हैं।’

नेटिजंस ने जताई चिंता
गोविंदा की तबीयत को लेकर नेटिजन्स बेहद चिंतित हैं। एक यूजर ने कहा, ‘हे भगवान गोविंदा को क्या हुआ।’ दूसरे यूजर ने बोला- ‘उफ्फ ये क्या हो रहा है।’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘यार ये बॉलीवुड को क्या हो गया है।’ इसके अलावा अन्य यूजर्स अभिनेता के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

Read More at hindi.pardaphash.com