Sergio Gor: कौन हैं सर्जियो गोर? जो बने भारत में नए अमेरिकी राजदूत, ट्रंप ने बताया था ग्रेट फ्रेंड

Sergio Gor: अमेरिका ने भारत में राजदूत के तौर पर सर्जियो गोर को नियुक्त किया है. इसके लिए उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को धन्यवाद भी कहा है. साथ ही सर्जियो ने एक पोस्ट कर अपनी उत्सुकता के बारे में बताया है. मंगलवार को सर्जियो गोर का शपथ ग्रहण समारोह था, जिसमें ट्रंप ने उनको भारत और पीएम मोदी के साथ अच्छे रिश्ते बनाने की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी. ट्रंप ने कहा कि ‘उन्हें भरोसा है कि सर्जियो गोर संबंधों को मजबूत करने में मददगार साबित होंगे.’ बता दें कि गोर बुधवार को अपना कार्यभार संभालने वाले हैं.

कौन हैं सर्जियो गोर?

सर्जियो गोर का नाम पहले भी सुर्खियों में आ चुका है. वह लंबे समय से रिपब्लिकन रणनीतिकार, फंडरेजर और डोनाल्ड ट्रंप के करीबी राजनीतिक साथी रहे हैं. अगस्त के महीने में डोनाल्ड ट्रंप ने उनका नाम भारत में अमेरिकी राजदूत और दक्षिण एवं मध्य एशियाई मामलों के लिए विशेष दूत के तौर पर दिया था. इसके पहले वह ट्रंप प्रशासन में राष्ट्रपति कार्मिक के निदेशक (Director of Presidential Personnel) के तौर पर काम कर चुके हैं. साथ ही उनकी भूमिका राष्ट्रपति के कई बड़े कामों में खास रही है.

—विज्ञापन—

खबर अपडेट की जा रही है…

—विज्ञापन—

Read More at hindi.news24online.com