Islamabad Blast: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट से देशभर में हड़कंप मच गया. इस घटना के एक दिन बाद ही पाकिस्तान में एक जिला अदालत के बाहर कार में विस्फोट हुआ, जिसमें करीब 12 लोगों की जान चली गई. पाकिस्तान में हुए इस धमाके के बाद एक बार फिर पड़ोसी मुल्क ने भारत के खिलाफ जहर उगला है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीब ने बेबुनियाद आरोप लगाते हैं, इस्लामाबाद में हुए कार ब्लास्ट के पीछे भारत का हाथ बताया. पाकिस्तान के इस झूठे दावे का भारत ने भी अब करारा जवाब दिया है.
भारत ने पाकिस्तान की लगाई लताड़
भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को लताड़ लगाते हुए पीएम शहबाज शरीफ को आईना दिखाया. PAK के आरोपों पर भारत ने कहा कि पाकिस्तान में संविधान की धज्जियां उड़ रही हैं, जिस पर से अपनी जनता का ध्यान भटकाने के लिए अब वहां की सरकार इस तरह के झूठे नैरेटिव सेट कर रही है. भारत की तरफ से कहा गया कि पाकिस्तान की सच्चाई से पूरी दुनिया वाकिफ है और इस तरह के बेबुनियाद आरोपों से किसी को गुमराह नहीं किया जा सकता.
—विज्ञापन—
भारत ने आरोपों को किया खारिज
पाकिस्तान के झूठे आरोपों पर जवाब देते हुए भारत के विदेश मंत्रालय प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘पाकिस्तान की लीडरशिप भ्रम में जी रही है और उसके द्वारा लगाए गए सभी निराधार आरोपों को भारत स्पष्ट रूप से खारिज करता है. सेना द्वारा संविधान की बर्बादी और सत्ता हथियाने की कोशिशों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए भारत के खिलाफ झूठा नैरेटिव फैलाना पाकिस्तान की पुरानी आदत है. अंतर्राष्ट्रीय समुदाय इस बात से अच्छे से परिचित है और पाकिस्तान की हताशापूर्ण ध्यान भटकाने वाली चालों से गुमराह नहीं होगा.’
कब सुधरेगा पाकिस्तान?
अक्सर देखा गया है कि पाकिस्तान में जब भी कोई ऐसी घटना होती है तो लोगों का ध्यान भटकाने के लिए शहबाज सरकार ऐसे ही पैंतरे अपनाती है. आपको बता दें कि पाकिस्तान में हुए कार ब्लास्ट में 12 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि 27 लोग घायल बताए जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हमलावर कोर्ट परिसर में घुसना चाहता था, लेकिन असफल हो गया. इसके बाद उसने स्थानीय समय के अनुसार दोपरह करीब साढ़े 12 बजे, इमारत की गेट के पास एक पुलिस वाहन के करीब विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया. इस धमाके के कुछ देर बाद आतंकी समूह ‘तहरीक-ए-तालिबान’ ने जिम्मेदारी लेते हुए पाकिस्तान को धमकी दी.
Read More at hindi.news24online.com