क्या iPhone Air 2 नहीं किया होगा लॉन्च? ऐप्पल ने इस वजह से ले लिया बड़ा फैसला

Show Quick Read

Key points generated by AI, verified by newsroom

ऐप्पल ने iPhone Air 2 पर काम करना बंद कर दिया है. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईफोन एयर की कमजोर बिक्री को देखते हुए कंपनी इसके सेंकड जनरेशन मॉडल को नहीं लाएगी. इसे 2026 में आईफोन 18 सीरीज के साथ लॉन्च किया जाना था, लेकिन अब इसकी लॉन्चिंग अनिश्चितकाल के लिए टल गई है. ऐप्पल को उम्मीद थी कि पतले डिजाइन के कारण आईफोन एयर को लोग पसंद करेंगे, लेकिन बैटरी लाइफ और कैमरा फीचर में कमी के कारण लोग इसे खरीद नहीं रहे हैं.  

बंद हो गया आईफोन एयर का प्रोडक्शन

सितंबर में लॉन्चिंग के बाद से ही आईफोन एयर की बिक्री कमजोर रही है. इसके चलते ऐप्पल ने इसकी मैन्युफैक्चरिंग को कम कर दिया था. ऐप्पल की सप्लायर लक्सशेयर ने अक्टूबर के अंत में इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया था. वहीं दूसरी सप्लायर कंपनी फॉक्सकॉन इस महीने के अंत में प्रोडक्शन बंद कर देगी. 

लाइनअप का चौथा मॉडल डिसाइड नहीं कर पाई है ऐप्पल

ऐप्पल लंबे समय से अपनी लाइनअप का चौथा मॉडल डिसाइड नहीं कर पाई है. स्टैंडर्ड और दो प्रो मॉडल्स के साथ कंपनी ने पहले 5.4 इंच स्क्रीन वाले मिनी आईफोन उतारे, लेकिन इनकी बिक्री भी खास नहीं रही. इसके बाद इनकी जगह प्लस मॉडल को लाया गया. कुछ साल तक इन्हें लॉन्च करने के बाद ऐप्पल ने आईफोन 17 सीरीज में इसकी जगह आईफोन एयर को उतारा. यह मॉडल भी अपनी पहचान बना पाने में सफल नहीं हो सका.

सैमसंग भी बुरी फंसी

ऐप्पल की तरह सैमसंग भी पतला मॉडल उतारकर पछता रही है. कंपनी ने इस साल की शुरुआत में गैलेक्सी S25 Edge को लॉन्च किया था, लेकिन इसकी बिक्री भी उम्मीद के मुताबिक नहीं रही. इसके चलते सैमसंग ने इस फोन को बंद करने का फैसला लिया है. कंपनी ने अपने कर्मचारियों को मैसेज दे दिया है कि Edge लाइन को बंद किया जा रहा है और निकट भविष्य में इसकी रीलॉन्चिंग के आसार भी नहीं हैं.

ये भी पढ़ें-

बैटरी पीने वाली ऐप्स की खैर नहीं, गूगल ने उठाया बड़ा कदम, अब होगा यह बदलाव

Read More at www.abplive.com