Stock Market Live Update: प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स- निफ्टी की चाल सपाट, फोकस में Bajaj Auto, HAL, Swiggy, Nykaa – live stock market today november 10 updates bse nse sensex nifty latest news crudelenskart cyient havells lupin swiggy hindustan aeronautics share price

Stock Market Live Update:स्विगी बोर्ड ने क्यूआईपी के ज़रिए 10,000 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंज़ूरी दी

खाद्य और किराना सामान पहुंचाने वाली कंपनी स्विगी ने 7 नवंबर को कहा कि उसके बोर्ड ने विकास के लिए पूंजी जुटाने हेतु योग्य संस्थागत प्लेसमेंट (क्यूआईपी) के ज़रिए 10,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना को मंज़ूरी दे दी है।

स्विगी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कहा, “…स्विगी लिमिटेड के निदेशक मंडल ने आज, यानी शुक्रवार, 7 नवंबर, 2025 को हुई अपनी बैठक में, अन्य बातों के साथ-साथ, सार्वजनिक या निजी पेशकशों के ज़रिए, जिसमें एक या एक से ज़्यादा किश्तों में, योग्य संस्थागत प्लेसमेंट के ज़रिए या इक्विटी शेयरों के लागू कानूनों के तहत किसी अन्य अनुमत तरीके से या पात्र निवेशकों को दी जाने वाली किसी अन्य अनुमत विधि के ज़रिए, कुल 10,000 करोड़ रुपये तक की राशि जुटाने पर विचार किया और उसे मंज़ूरी दी।”

Read More at hindi.moneycontrol.com