BSE Shares: बीएसई के शेयरों ने भरी 9% की उड़ान, SEBI चेयरमैन बोले- ‘जारी रहेगा वीकली F&O’ – bse share price jump 9 percent after sebi chief tuhin kanta pandey confirms weekly fno will continue

BSE Share Price: शेयर बाजार में आज कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। BSE (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) के शेयर कारोबार के दौरान 9% तक उछल गए। यह तेजी SEBI के चेयरमैन तुहीन कांत पांडे के उस बयान के बाद आई, जिसमें उन्होंने साफ किया कि वीकली फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) फिलहाल जारी रहेगी।

CNBC-TV18 के ग्लोबल लीडरशिप समिट में बोलते हुए SEBI चीफ कहा, “F&O को लेकर हमारा रुख डेटा-आधारित और संतुलित रहेगा। इस पर जल्द एक कंसल्टेशन जारी किया जाएगा। फिलहाल की निश्चितता यह है कि वीकली F&O जारी है और यह ठीक से काम कर रहा है।” इस बयान के बाद निवेशकों का भरोसा बढ़ा, जिससे कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में तेजी आई।

दोपहर 2:20 बजे के करीब, BSE के शेयर 9% उछलकर 2,676 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर कारोबार कर रहे थे। इसके साथ ही Nifty Capital Markets इंडेक्स में भी 3% की तेजी देखी गई और यह 4,629 के स्तर तक पहुंच गया।

दूसरे कैपिटल मार्केट शेयरों में भी तेजी

कारोबार के दौरान KFin Tech के शेयरों में 3.8% की उछाल, CDSL के शेयरों में 3.4% की तेजी, एंजल वन में 3.36% की तेजी, MCX के शेयरों में 2.2% की तेजी और मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में 1.7% तक की तेजी देखने को मिली।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बयान भी बना सहारा

कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में तेजी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के एक बयान से भी सपोर्ट मिला। निर्मला सीतारमण ने 6 नवंबर को SBI बैंकिंग और इकोनॉमिक्स कॉन्क्लेव 2025 में बोलते हुए कहा, “सरकार का उद्देश्य F&O ट्रेडिंग को बंद करना नहीं है, बल्कि बाधाओं को दूर करना है।”

सीतारमण ने यह भी कहा कि निवेशकों को जोखिम की पूरी समझ होनी चाहिए, और वित्तीय जागरूकता को देश के हर गांव तक पहुंचाना जरूरी है।

क्यों बढ़ी थी F&O पर बहस?

इस साल की शुरुआत में खबरें आई थीं कि सरकार कैश मार्केट में ट्रेडिंग को बढ़ावा देने और स्पेकुलेशन को घटाने के लिए वीकली F&O एक्सपायरी पर रोक लगाने की योजना बना रही थी।

SEBI चीफ पांडे ने पिछले महीने कहा था, “हम वीकली F&O को अचानक बंद नहीं कर सकते। कई मार्केट पार्टिसिपेटेंट्स इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। यह एक संवेदनशील विषय है और इसमें कई बारीकियां हैं।” उन्होंने यह भी कहा था कि SEBI इस मुद्दे पर और डेटा की स्टडी करेगा ताकि असंतुलित निवेश व्यवहार को रोका जा सके।

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com