EMS Shares : पूरे EMS सेक्टर में आज तेज गिरावट, 10% से ज्यादा टूटकर FNO का टॉप लूजर बना अबंर एंटरप्राइजेज – ems shares the entire ems sector saw a sharp decline today with amber enterprises falling more than 10 percent to become the top loser of fno

EMS Shares : पूरे EMS सेक्टर में आज तेज गिरावट देखने को मिली है। दूसरी तिमाही में कमजोर नतीजों से अबंर एंटरप्राइजेज में भारी गिरावट देखने को मिली है। आज के कारोबार में ये शेयर 10 फीसदी से ज्यादा टूटकर FNO का टॉप लूजर बना है। वही PG इलेक्ट्रोप्लास्ट और केयंस में भी भारा बिकवाली देखने को मिली है। PG इलेक्ट्रोप्लास्ट भी 21.20 रुपए यानी 3.85 फीसदी की कमजोरी के साथ 528 रुपए के आसपास जाता दिखा। वहीं, Kaynes Technology India 135.50 रुपए यानी 2.13 फीसदी की कमजोरी के साथ 6219 रुपए के आसपास ट्रेड करता नजर आया।

EMS शेयरों में गिरावट

EMS शेयरों में गिरावट पर नजर डालें तो अंबर एंटरप्राइसेस 1 हफ्ते में 12 फीसदी तो 1 महीने में 14 फीसदी टूटा है। केयन्स की बात करें तो ये शेयर 1 हफ्ते में 7 फीसदी तो 1 महीने में 13 फीसदी गिरा है। Epack ड्यूरेबल्स पर नजर डालें तो ये शेयर 1 हफ्ते में 12 फीसदी और 1 महीने में भी 12 फीसदी ही टूटा है। इसी तरह सिरमा SGS ने11 हफ्ते में 3 फीसदी और 1 महीने में 7 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं, PGEL में 1 हफ्ते में 8 फीसदी की कमजोरी आई है। हालांकि, 1 महीने में इसने 2 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। डिक्सन ने 1 हफ्ते में 3 फीसदी और 1 महीने में 11 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है।

क्यों टूटा अंबर एंटरप्राइसेस?

अंबर एंटरप्राइसेस के कमजोर नतीजों और खराब गाडेंस ने बाजार का मूड खराब कर दिया है। दूसरी तिमाही में 25 करोड़ रुपए के मुनाफे के अनुमान के मुकाबले कंपनी का घाटा 33 करोड़ रुपए रहा है। रेवेन्यू भी अनुमान के मुकाबले 200 करोड़ रुपए कम रहा है। AC कंपनियां भी पहले ही गाइडेंस घटा रही हैं। डीलर्स के पास AC कंपनियों की इन्वेंटरी बढ़ी है। इस तरह की कंपनियों के लिए ज्यादातर दूसरी तिमाही कमजोर रहती है। इस अवधि में डिमांड कम होती है। सालाना आधार कंपनी के AC सेगमेंट की ग्रोथ फ्लैट रह सकती है।

PGEL, Epack क्यों फिसले?

AC को लेकर ब्लूस्टार और अंबर की कमजोर कमेंट्री का असर PGELऔर Epack पर भी देखने को मिला है। ब्लूस्टार ने FY26 रेवेन्यू गाइडेंस 5 फीसदी से घटाकर फ्लैट कर दिया है।

केयन्स में भी गिरावट

कमजोर गाइडेंस ने केयन्स को भी झटका दिया है। कंपनी ने बताया है कि कैपेक्स की ज्यादा लागत और Receivables बढ़ने से कैश फ्लो घटा है। कंपनी की कमाई पर FY27 के बाद ही सेमीकंडक्टर कारोबार का असर दिखेगा। ज्यादा ब्याज लागत का असर मुनाफे पर संभव है।

Read More at hindi.moneycontrol.com