Blue Star Shares: मैनेजमेंट के इस काम पर घबराए निवेशक, धड़ाधड़ बिकवाली से 7% टूटे शेयर – blue star share price slip over 7 percent after management cuts fy26 revenue growth guidance

Blue Star Shares: घरेलू स्टॉक में आज मुनाफावसूली का काफी दबाव दिखा। इस माहौल में ब्लू स्टार के शेयरों पर मैनेजमेंट के एक काम से और दबाव बढ़ गया। मैनेजमेंट ने पूरे साल के लिए रेवेन्यू के ग्रोथ के गाइडेंस को घटा दिया तो निवेशक घबरा उठे और शेयरों को बेचने के लिए होड़ मच गई। इस होड़ में ब्लू स्टार के शेयर धड़ाम हो गए और 7% से अधिक टूट गए। बिकवाली का यह दबाव इतना अधिक रहा कि निचले स्तर पर खरीदारी के बावजूद शेयर संभल नहीं पाए और दिन के आखिरी तक कमजोर स्थिति में रहा। आज बीएसई पर यह 6.52% की गिरावट के साथ ₹1792.00 (Blue Star Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 7.36% फिसलकर ₹1776.00 तक आ गया था।

Blue Star के मैनेजमेंट ने क्यों घटाया रेवेन्यू ग्रोथ का गाइडेंस?

ब्लू स्टार के मैनेजमेंट ने पूरे साल के रेवेन्यू के ग्रोथ के गाइडेंस को 5% से घटाकर फ्लैट कर दिया है। मैनेजमेंट ने अपने अर्निंग कॉल में जिक्र किया कि रूम एसी जैसे कंज्यूमर ड्यूरेबल्स पर जीएसटी दरों में कटौती के बावजूद फेस्टिव सीजन अच्छा नहीं रहा। कंपनी का कहना है कि उसके पास अभी 65 दिनों की इंवेंटरी है जिसे जनवरी 2026 से एनर्जी से जुड़े नियमों में बदलाव से पहले क्लियर करने की जरूरत है। इसके साथ ही टैरिफ से जुड़ी अनिश्चितताएं भी बनी हुई हैं।

ब्लू स्टार के मैनेजमेंट का यह मानना है कि इस वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाही में कारोबार पहले छमाही के कारोबार से बेहतर रह सकता है लेकिन इस बात को लेकर पक्के तौर पर कुछ नहीं कह सकते हैं कि यह इस वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही का घाटा भर पाएगा या नहीं। ब्लू स्टार को उम्मीद है कि रूम एसी इंडस्ट्री सालाना आधार पर 15% गिर सकता है लेकिन इसे उम्मीद है कि यह इंडस्ट्री के मुकाबले तेज गति से बढ़ेगी और मार्जिन मौजूदा लेवल पर बनाए रखेगी।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

ब्लू स्टार के शेयर इस साल की शुरुआत में 6 जनवरी 2025 को ₹2419.95 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से यह पांच महीने से भी कम समय में 37.14% फिसलकर 30 मई 2025 को ₹1521.20 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। अब आगे की बात करें तो इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसे कवर करने वाले 22 एनालिस्ट्स में से 11 ने इसे खरीदारी, 7 ने होल्ड और 4 ने सेल रेटिंग दी है। इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹2419 और लोएस्ट टारगेट प्राइस ₹1117 है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com