M&M share price : अच्छे नतीजों के बाद रफ्तार में शेयर, जानिए क्या है मैनेजमेंट और ब्रोकरेज की राय – mahindra and mahindra share price shares gain momentum after good results know what management and brokerage think

वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में महिंद्रा एंड महिंद्रा का स्टैंडअलोन मुनाफ सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़कर 4,521 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी को एसयूवी और ट्रैक्टरों की शानदार बिक्री से फायदा हुआ है। इस अवधि में कंपनी की ऑपरेटिंग रेवेन्यू सालाना आधार पर 21 प्रतिशत बढ़कर 35,080 करोड़ रुपये पर रही है। जबकि EBITDA 23 प्रतिशत बढ़कर 6,467 करोड़ रुपये हो गया है। ऑपरेटिंग मार्जिन मामूली बढ़त के साथ 18.43 प्रतिशत रहा है। कंपनी ने व्हीकल बिक्री में 13 प्रतिशत और ट्रैक्टरों की बिक्री में 32 प्रतिशत की ग्रोथ हासिल की है।

Read More at hindi.moneycontrol.com