Kaynes Tech Q2 Results: शुद्ध मुनाफा दोगुना होकर ₹121 करोड़ रहा, रेवेन्यू भी 58.4% बढ़ा – kaynes tech q2 results net profit jumps 102 percent to rs 121 crore order book expand

Kaynes Tech Q2 Results: केन्स टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड ने मंगलवार 4 नवंबर को शेयर मार्केट का कारोबार बंद होने के बाद सितंबर तिमाही के नतीजे घोषित किए। कंपनी ने इस तिमाही में शानदार प्रदर्शन करते हुए शुद्ध मुनाफे में 102% की बढ़ोतरी दर्ज की है।

केन्स टेक्नोलॉजी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा बढ़कर 121.4 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 60.2 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू भी इस दौरान सालाना आधार पर 58.4% की बढ़ोतरी के साथ 906.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 572 करोड़ रुपये रहा था।

EBITDA और मार्जिन में शानदार सुधार

ऑर्डर बुक में भी मजबूत उछाल

कंपनी की ऑर्डर बुक में भी इस तिमाही में बड़ी बढ़ोतरी हुई है। सितंबर तिमाही में केन्स टेक की ऑर्डर बुक ₹8,099.4 करोड़ तक पहुंच गई, जो पिछले साल के ₹5,422.8 करोड़ की तुलना में लगभग 49% की बढ़त है।

मैनेजमेंट का बयान

कंपनी के एग्जीक्यूटिव वाइस-चेयरमैन और प्रमोटर रमेश कुण्हिकन्नन ने कहा, “हम अपने मजबूत वित्तीय और ऑपरेशनल प्रदर्शन के आधार पर सेमीकंडक्टर, HDI PCBs, सिस्टम इंटीग्रेशन और एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग जैसे क्षेत्रों में अपनी क्षमताओं को और गहरा कर रहे हैं।”

उन्होंने आगे बताया कि कंपनी ने हाल ही में अपनी सहायक कंपनी Kaynes Semicon Private Ltd के जरिए भारत का पहला ‘मेड-इन-इंडिया IPM मल्टी-चिप मॉड्यूल’ लॉन्च किया है। साथ ही, कंपनी AR/VR, स्पेस-टेक और स्ट्रैटेजिक इलेक्ट्रॉनिक्स सेगमेंट में भी कदम बढ़ा रही है और अपने ग्लोबल नेटवर्क का विस्तार कर रही है।

शेयरों का हाल

केन्स टेक्नोलॉजी के शेयर मंगलवार को 0.4% की बढ़त के साथ 6,678 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए। हालांकि, पिछले एक महीने में इस शेयर में 10.6% की गिरावट दर्ज की गई है।

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com