
पारिवारिक जीवन: परिवारिक जीवन के लिए नवंबर का महिना साधारण तौर पर रहने वाला है आपके साथ कर भला तो हो भला कर बुरा तो हो बुरा वाली कहानी सत्यार्थ होगी ऐसे सितारे का भरपूर सहयोग मिलेगा परिवार के सदस्य कार्य में व्यस्त रहेगे बिच -बिच में थोड़ी परेशानी आएगी लेकिन आप स्थति को संभाल लेंगे.

व्यापार तथा नौकरी: व्यापार कर रहे है आपके लिए बहुत अनुकूल समय है नए व्यापार का प्लान किए है सक्सेस होगा,यह प्लान माह के मध्य सप्ताह में रखे व्यापार में अच्छा लाभ होगा व्यापार में मेहनत करे उम्मीद से ज्यादा लाभ होगा नौकरी कर रहे है कार्य क्षेत्र में सभी का सहयोग मिलेगा.

शिक्षा तथा करियर: विधार्थियों के लिए यह माह शिक्षा को लेकर लापरवाही नहीं करे आगे की तयारी में विफल हो सकते है टेक्निकल की पढाई करने वाले छात्र शिक्षा को लेकर धैर्य रखे, करियर में उन्नति करेगे टेक्निकल या नॉन टेक्निकल दोनों क्षेत्र में उन्नति करेगे.

प्रेम जीवन: प्रेम जीवन के लिए मिला जुला रहेगा पुरे महीने कार्य के साथ इंटरटेनमेंट भी करेगे लेकिन बिच -बिच में पार्टनर के साथ विवाद बन सकता है लेकिन आप स्थति को संभाल लेंगे लिविंग रिलेशन में है पार्टनर को सरप्राइस गिफ्ट दे रिश्ता में ताजगी आएगी.

स्वास्थ्य: स्वस्थ्य इस माह मिलाजुला रहेगा लेकिन आहार में बदलाव के कारण स्वस्थ्य आरोग्य रहेगा 16 नवम्बर के बाद पेट तथा पैर से परेशानी बनेगा इस समय स्वास्थ्य कमजोर रहेगा सुबह में टहले व्यायाम करे स्वस्थ्य ठीक रहेगा कोई परेशानी नहीं होगी .

उपाय: शनिवार को शनि मंदिर जाकर शनि का दर्शन करे सरसों का तेल चढ़ाए हनुमान चालीसा का पाठ करे लाल रंग की वस्तु दान करे.
Published at : 05 Nov 2025 05:33 PM (IST)
Tags :
Masik Rashifal Aquarius Horoscope
Read More at www.abplive.com