
पारिवारिक जीवन: मिथुन राशि वाले को नवम्बर का महिना उत्तम रहेगा पारिवारिक जीवन में अचानक से बदलाव दिखाई देगा परिवार के सदस्यों का सहयोग मिलेगा पुरानी बात को लेकर थोड़ी विवाद बन सकती है लेकिन कोई ज्यादा परेशानी नहीं होगी ,परिवार में आय का स्त्रोत ठीक रहेगा खर्च कोई ज्यादा नहीं रहेगा पैसा का बचत होगा भाई बहन का सहयोग मिलेगा आपको उन्हें भी आप मदद करे.

व्यापार तथा नौकरी: व्यापार करने वाले को जितनी मेहनत उतनी लाभ होगी व्यापार में उन्नति के लिए अपनी दैनिक जीवन में बदलाव लाना पड़ेगा.वयोपार के लेकर यात्रा बन सकता है ग्रोसरी की दुकान किए है अच्छा लाभ होगा.नोकरी करने वाले को थोड़ी परेशानी आएगी लेकिन ध्यान नौकरी में केन्द्रित करे नौकरी में पद प्रतिष्ठा का लाभ मिल सकता है.वेतन का वृद्दि हो सकता है.

शिक्षा तथा करियर: विद्यार्थियों को इस माह अपने अन्दर शिक्षा को लेकर एनर्जी बनाए रखे रिजल्ट आपका सकारात्मक मिलेगा ,कालेज में पढाई कर रहे है अपने लक्ष्य पर ध्यान रखे टेक्निकल क्षेत्र की पढाई कर रहे है आपका प्रदर्शन बेहतर रहेगा .करियर में उन्नति करेगे भाग्य भी साथ देगा कार्य क्षेत्र में आपका आपका भागीदारी अच्छी रहेगी नए नौकरी की उम्मीद है ,धैर्य रखे.

प्रेम जीवन: प्रेम जीवन में पार्टनर का सहयोग मिलेगा इस माह उत्साहित रहेगे जोश और जूनून दोनों देखने को मिलेगा ,पार्टनर के साथ अच्छा जुड़ाव रहेगा पुराने विवाद संवाद से दूर होंगे लिविंग रिलेशन में है आपके लिए अच्छे संयोग बन रहा है किसी उत्सव के दौरान मित्रता होगी .वैवाहिक जीवन अनुकूल रहेगा पति पत्नी प्रसन्न रहेगे किसी पार्टी या उत्सव में जाने का प्लान बनेगा.

स्वास्थ्य: स्वस्थ्य को लेकर चिंतित नहीं रहे सितारे इस माह सहयोग करेगे लेकिन बिच बिच में स्वास्थ्य मे नरमी दिखाई देगा 16 नवम्बर के बाद स्वस्थ्य और अच्छा रहेगा किसी तरह का कोई चिंतन करने की जरुरत नहीं है सुबह में टहले , व्यायाम करे सामान्य तौर पर आपका स्वस्थ्य अनुकूल रहेगा.

उपाय: नित्य भगवान गणेश का पूजन करे . उगते हुए सूर्य को तांबे के लोटे में जल लाल फूल लाल चंदन डालकर अर्घ्य दे.
Published at : 05 Nov 2025 12:59 PM (IST)
Read More at www.abplive.com