कौन हैं जोहरान ममदानी? जो बने न्यूयॉर्क के मेयर, भारत की मशहूर फिल्ममेकर से है खास कनेक्शन

Zohran Mandani New York Mayor: अमेरिका के सबसे बड़े शहर न्यूयॉर्क के मेयर डेमोक्रेट कैंडिडेट जोहरान ममदानी बन गए हैं, जिन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विरोध के बावजूद चुनाव जीता है. ममदानी ने न्यूयॉर्क के पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो और रिपब्लिकन कर्टिस स्लीवा को हराया है, जिनसे तनावपूर्ण संबंध होने के बावजूद राष्ट्रपति ट्रंप ने इनका समर्थन किया और ममदानी को वोट न देने की अपील की थी. स्पेसएक्स के CEO एलन मस्क ने भी जोहरान ममदानी के खिलाफ कैंपेन चलाया था, बावजूद इसके वे शुरुआत से ही रेस में आगे रहे और चुनाव जीतकर मेयर बन गए.

न्यूयॉर्क मेयर बनने वाले पहले मुस्लिम

जोहरान क्वामे मामदानी अमेरिका की डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य हैं और न्यूयॉर्क के मेयर बनने वाले पहले मुस्लिम हैं. डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट्स ऑफ अमेरिका (DSA) के सदस्य जोहराम ममदानी साल 2021 से न्यूयॉर्क के 36वें जिले एस्टोरिया से राज्य विधानसभा सदस्य भी हैं. 34 साल के जोहरान ममदानी युगांड के कंपाला में 18 अक्टूबर 1991 को जन्मे थे. उनके पिता का नाम पोस्टकोलोनियल स्टडीज के विद्वान महमूद मामदानी हैं. वहीं उनकी मां भारत की मशहूर फिल्ममेकर मीरा नायर हैं. ममदानी इकलौते बेटे हैं और घाना के पहले राष्ट्रपति क्वामे नक्रूमा के सम्मान में उनके नाम के साथ क्वामे जोड़ा गया है.

7 साल की उम्र से न्यूयॉर्क में रह रहे ममदानी

जोहरान ममदानी साल 2018 से अमेरिका के वैध नागरिक हैं, लेकिन वे 7 साल की उम्र से न्यूयॉर्क सिटी में रह रहे हैं. इससे पहले 2 साल वे साउथ अफ्रीका में रहे. ममदानी अमेरिका के ब्रंसविक शहर में बने बोव्डॉइन कॉलेज से ग्रेजुएट हैं. ममदानी स्टूडेंट्स फॉर जस्टिस इन फिलिस्तीन चैप्टर के को-फाउंडर भी हैं. ममदानी हिप-हॉप म्यूजिक बैंड के मेंबर रह चुके हैं. वे राइटर और फिल्ममेकर भी हैं. ममदानी ने साल 2020 में अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी. वे चुनाव जीतकर विधानसभा सदस्य बने थे. उन्होंने 5 बार की विधानसभा सदस्य अरावेला सिमोटास को हराया.

5 साल से ही राजनीति में हैं जोहरान ममदानी

5 साल का राजनीतिक अनुभव रखने वाले ममदानी ने साल 2022 और 2024 का विधानसभा चुनाव भी निर्विरोध जीता था. वहीं बतौर विधानसभा सदस्य वे न्यूयॉर्क टैक्सी वर्कर्स एलायंस के साथ मिलकर सरकार के खिलाफ भूख हड़ताल कर चुके हैं. उन्होंने टैक्सी ड्राइवर्स का 450 मिलियन डॉलर से ज्यादा का कर्ज भी माफी करवाया था. सबवे सर्विस बढ़ाने के लिए 100 मिलियन डॉलर का बजट पास कराया था. बतौर न्यूयॉर्क मेयर उनका फोकस न्यूनतम वेतन को साल 2030 तक 30 डॉलर प्रति घंटा करने पर रहेगा. फ्री पब्लिक ट्रांसपोर्ट, फ्रीज रेंट समेत किए गए वादे पूरे करने पर रहेगा.

Read More at hindi.news24online.com