Share Market: कल बुधवार को गुरु नानक जयंती के कारण बंद रहेगा शेयर बाजार, चेक करें BSE-NSE की हॉलिडे लिस्ट – share market will close tomorrow due to guru nanak jayanti bse nse will close on holiday 5 november wednesday

Share Market Holiday: कल बुधवार यानी 5 नवंबर को भारतीय शेयर बाजार बंद रहेगा। कल पूरा देश गुरु नानक जयंती मनाएगा। गुरु नानक जयंती के दिन शेयर बाजर बंद रहने वाला है। कल बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) दोनों एक्सचेंजों में ट्रेडिंग नहीं होगी। साथ ही MCX भी बंद रहेगा। बुधवार को शेयर, डेरिवेटिव, करेंसी और ब्याज दर से जुड़े सभी सेगमेंट्स में कारोबार नहीं होगा। बाजार अगले दिन 6 नवंबर गुरुवार को सामान्य समय पर खुलेगा, जो इस हफ्ते सेंसेक्स का एक्सपायरी डे भी होगा।

5 नवंबर को है गुरु नानक जयंती

गुरु नानक जयंती या प्रकाश पर्व सिख धर्म के पहले गुरु श्री गुरु नानक देव जी के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन भारत में कई जगहों पर छुट्टी के तौर पर जाना जाता है। इसलिए इसे स्टॉक मार्केट की छुट्टियों की लिस्ट में भी शामिल किया गया है।

शेयर बाजार की छुट्टियों का कैलेंडर

2025 के शेयर बाजार कैलेंडर के मुताबिक, इस साल कुल 18 ट्रेडिंग हॉलिडे हैं, जिनमें से चार वर्किंग डे पर पड़ते हैं। नवंबर में सिर्फ 5 नवंबर को बाजार बंद रहेगा, जबकि अगली छुट्टी गुरुवार 25 दिसंबर यानी क्रिसमस पर होगी।

हफ्ते में 5 दिन होता है शेयर बाजार में कारोबार

भारत में शेयर बाजार हफ्ते में सोमवार से शुक्रवार तक खुलता है, जबकि शनिवार, रविवार और तय नेशनल धार्मिक छुट्टियों पर बंद रहता है। कल 5 नवंबर को बैंक और शेयर बाजार दोनों गुरु नानक जयंती के कारण बंद रहेंगे।

मंगलवार को शेयर बाजार में कारोबार

वहीं, आज मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। दिन की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी, लेकिन दूसरे हिस्से में बिकवाली बढ़ने से बाजार फिसल गया। बीएसई सेंसेक्स 519.34 अंकों की गिरावट के साथ 83,459.15 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 165.70 अंक गिरकर 25,597.65 पर आ गया।

आईटी और मेटल सेक्टर में कमजोरी ने बाजार पर दबाव डाला। पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील और मारुति सुजुकी जैसे शेयरों में गिरावट आई। वहीं, टाइटन, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एसबीआई ने कुछ हद तक बाजार को संभाला। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिली।

Read More at hindi.moneycontrol.com